अपना मुझे बना ले मेरे श्याम खाटू वाले Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
अपना मुझे बना ले मेरे श्याम खाटू वाले Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

अपना मुझे बना ले मेरे श्याम खाटू वाले लिरिक्स

Apna Mujhe Bana Le Mere Shyam Khatu Wale

अपना मुझे बना ले मेरे श्याम खाटू वाले लिरिक्स (हिन्दी)

बिगड़ी मेरी बना दे,
मेरे श्याम खाटू वाले,
मेरे श्याम खाटू वाले,
घनश्याम नीले वाले,
अपना मुझे बना ले,
मेरे श्याम खाटू वाले।।

मैं नाम तेरा लेकर,
आगे ही बढ़ रहा हूं,
दुनिया के छोड़ झगड़े,
गुणगान कर रहा हूं,
चरणों से मुझे लगा ले,
दातार खाटू वाले।।

अपनों की बातें सुनकर,
परेशान हो गया हूं,
मैं क्या बताऊं बाबा,
हैरान हो गया हूं,
अब तो तू ही संभाले,
मेरे श्याम खाटू वाले।।

ठोकर ही खाता आया,
जिससे निभाया नाता,
ठोकर ही खाता आया,
जिससे निभाया नाता,
मधुर को गले लगा ले,
मेरे श्याम खाटू वाले।।

बिगड़ी मेरी बना दे,
मेरे श्याम खाटू वाले,
मेरे श्याम खाटू वाले,
घनश्याम नीले वाले,
अपना मुझे बना ले,
मेरे श्याम खाटू वाले।।

Singer Pushpendra Madhur Ji

अपना मुझे बना ले मेरे श्याम खाटू वाले Video

अपना मुझे बना ले मेरे श्याम खाटू वाले Video

Browse all bhajans by Pushpendra madhur
See also  हरी का भजन करूँ हरी को नमन करूँ हरी को पुकारूँ सुबह शाम Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts