ओ बाबा तुमसे नहीं है कोई शिकवा गिला Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
ओ बाबा तुमसे नहीं है कोई शिकवा गिला Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

ओ बाबा तुमसे नहीं है कोई शिकवा गिला लिरिक्स

O Baba Tumse Nahi Hai Koi Shikwa Gila

ओ बाबा तुमसे नहीं है कोई शिकवा गिला लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: हे भोले शंकर पधारो।

ओ बाबा तुमसे नहीं है,
कोई शिकवा गिला,
मुझको जो कुछ मिला,
तेरे दर से मिला,
मुझको जो कुछ मिला,
तेरे दर से मिला।।

बन के मन का मीत मेरे,
मुझको मिला तू,
तुमने पोंछ डाले मेरी,
अँखियो के आंसू,
ओ बाबा सर पे हाथ धर के,
दिया मुझे हौंसला,
मुझको जो कुछ मिला,
तेरे दर से मिला।।

रूठा ज़माना,
एक तू ही नहीं रूठा,
मुझसे है बाबा तेरा,
दर नहीं छूटा,
ओ बाबा दर तेरे आने का
ना टूटा सिलसिला,
मुझको जो कुछ मिला,
तेरे दर से मिला।।

रोमी को तेरे रहते,
कुछ ना कमी है,
बड़ी मौज से,
कट रही ज़िन्दगी है,
ओ बाबा भक्ति का तेरी,
पाया ऐसा सिला,
मुझको जो कुछ मिला,
तेरे दर से मिला।।

ओ बाबा तुमसे नहीं है,
कोई शिकवा गिला,
मुझको जो कुछ मिला,
तेरे दर से मिला,
मुझको जो कुछ मिला,
तेरे दर से मिला।।

ओ बाबा तुमसे नहीं है कोई शिकवा गिला Video

ओ बाबा तुमसे नहीं है कोई शिकवा गिला Video

Browse all bhajans by Sheetal Pandey
See also  चरण कमल तेरे धोये धोये पीवा Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Browse Temples in India