श्याम धणी के दरबार से ना जाता है कोई हार के Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
श्याम धणी के दरबार से ना जाता है कोई हार के Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

श्याम धणी के दरबार से ना जाता है कोई हार के लिरिक्स

Shyam Dhani Ke Darbar Se Na Jata Hai Koi Haar Ke

श्याम धणी के दरबार से ना जाता है कोई हार के लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज पंख होते तो उड़।

श्याम धणी के दरबार से,
ना जाता है कोई हार के,
मैं शरणागत तेरे द्वार पे।।

देखे कैसी मुरलिया बजाई रे।

स्वार्थ की ये दुनियादारी,
सुख में निभाते है रिश्तेदारी,
बुरे वक्त सबने मुंह फेरा,
बुरे वक्त सबने मुंह फेरा,
अब सहारा है बाबा तेरा,
राह दिखा दे मुझे,
ओ दुनिया के पालनहारे,
श्याम धनी के दरबार से,
ना जाता है कोई हार के,
मैं शरणागत तेरे द्वार पे।।

तेरा सहारा मिल जाएगा,
मुरझाया फुल खिल जाएगा,
तू जो चाहे दुनिया के मालिक,
तू जो चाहे दुनिया के मालिक,
मुझे किनारा मिल जाएगा,
बाबा दयालु बड़ा,
मुझे भवसागर से तार दे,
श्याम धनी के दरबार से,
ना जाता है कोई हार के,
मैं शरणागत तेरे द्वार पे।।

मन मंदिर में मूरत तुम्हारी,
श्याम धनि लो सुध अब हमारी,
रख लो अब चरणों में चाकर,
रख लो अब चरणों में चाकर,
अब विलम्ब ओ बाबा तू ना कर,
भक्त पुकारे खड़ा,
बाबा खाटू के दरबार में,
श्याम धनी के दरबार से,
ना जाता है कोई हार के,
मैं शरणागत तेरे द्वार पे।।

हाथ जोड़े विनती करूँ मैं,
ध्यान तुम्हारा मन में धरुं मैं,
सारी उमरिया जपूँ नाम तेरा,
सारी उमरिया जपूँ नाम तेरा,
काटों लख चौरासी का फेरा,
भव से पार करो,
इस मतलब के संसार से,
श्याम धनी के दरबार से,
ना जाता है कोई हार के,
मैं शरणागत तेरे द्वार पे।।

See also  माखन चुराए चुप के से आये नटखट नंदलाला Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

ऊँचो मंदिर मूरत है प्यारी,
मनमोहनी है सूरत तुम्हारी,
भूल गया मैं दुःख दर्द सारे,
भूल गया मैं दुःख दर्द सारे,
आ के खाटू वाले के द्वारे,
बिगड़ी बना दे मेरी,
आया दुनिया से मैं हार के,
श्याम धनी के दरबार से,
ना जाता है कोई हार के,
मैं शरणागत तेरे द्वार पे।।

श्याम धणी के दरबार से,
ना जाता है कोई हार के,
मैं शरणागत तेरे द्वार पे।।

Singer Chandani Lahoty

श्याम धणी के दरबार से ना जाता है कोई हार के Video

श्याम धणी के दरबार से ना जाता है कोई हार के Video

Browse all bhajans by Chandani Lahoty

Browse Temples in India