जग ने मैया खुब छला है तुझ पे ही विश्वास बना है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
जग ने मैया खुब छला है तुझ पे ही विश्वास बना है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जग ने मैया खुब छला है तुझ पे ही विश्वास बना है लिरिक्स

Jag Ne Maiya Khoob Chala Hai

जग ने मैया खुब छला है तुझ पे ही विश्वास बना है लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज और इस दिल में।

जग ने मैया खुब छला है,
तुझ पे ही विश्वास बना है,
हार के आयी दर तेरे मैं,
तेरा ही माँ मुझे साथ घना है,
जग ने मैया खुब छला हैं।।

दिल के हर कोने में,
माँ मुरत है तेरी,
तेरे ही चरणों में,
जिंदगी है मेरी,
अँधेरी राहो में,
रोशनी है तू ही,
मेरे सुख-दुख की साथी,
तू मईया है मेरी,
तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं हूं,
तुझ में मेरी जान,
सीने से तू आज लगा ले,
आंचल में तेरे प्यार छुपा है,
तुझ पे ही विश्वास बना है,
जग ने मैया खुब छला हैं।।

ख्वाब जो टूटे थे,
तू ही संवारी है,
मेरी राहो से कांटे,
तू ही निकाली है,
यकीं ये टूटे ना,
भरोसा भारी है,
कभी ये उजडे ना,
तेरी फुलवारी है,
भीड़ में मईया खो ना जाऊं,
पकड़े रहना हाथ,
किस्मत वाली कहलाऊं मैं,
तुझसे मेरा नाम जुड़ा है,
जग ने मैया खुब छला हैं।।

तू ही माँ दुर्गा है,
तू ही माँ काली है,
हर घड़ी करती तू,
मेरी रखवाली है,
तेरे भरोसे छोड़ी स्मिता,
जग की सारी प्रीत,
मुझको मैया अपनाले तू,
और किसी से क्या लेना है,
जग ने मैया खुब छला हैं।।

See also  भाईडा चालो चालो सांवरिया दरबार Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जग ने मैया खुब छला है,
तुझ पे ही विश्वास बना है,
हार के आयी दर तेरे मैं,
तेरा ही माँ मुझे साथ घना है,
जग ने मैया खुब छला हैं।।

Singer Ritesh Baranwal

जग ने मैया खुब छला है तुझ पे ही विश्वास बना है Video

जग ने मैया खुब छला है तुझ पे ही विश्वास बना है Video

Browse all bhajans by Ritesh Baranwal

Browse Temples in India

Recent Posts