हनुमान मेरे वन के साथी सीता इन बिन ना मिल पाती Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
हनुमान मेरे वन के साथी सीता इन बिन ना मिल पाती Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

हनुमान मेरे वन के साथी सीता इन बिन ना मिल पाती लिरिक्स

Hanuman Mere Van Ke Sathi

हनुमान मेरे वन के साथी सीता इन बिन ना मिल पाती लिरिक्स (हिन्दी)

हनुमान मेरे वन के साथी,
सीता इन बिन ना मिल पाती,
हनुमान का हरदम ऋणी रहूँ,
ऋणी रहूँ मैं ऋणी रहूँ।।

ये भी देखें बता दो हनुमान कैसे।

सागर को पार करके,
सीता का पता लगाया,
लंका जला के इनने,
सब खाक में मिलाया,
इनसा ना कोई जग में,
बतलाना चाहता हुँ,
हनुमान मेरें वन के साथी,
सीता इन बिन ना मिल पाती,
हनुमान का हरदम ऋणी रहूँ,
ऋणी रहूँ मैं ऋणी रहूँ।।

शक्ति लगी थी जिस दम,
लक्ष्मण को मेरे भाई,
एक भी नही था दल में,
लक्ष्मण का कोई सहाई,
सँजीवनी ये लाये,
बतलाना चाहता हूँ,
हनुमान मेरें वन के साथी,
सीता इन बिन ना मिल पाती,
हनुमान का हरदम ऋणी रहूँ,
ऋणी रहूँ मैं ऋणी रहूँ।।

हमको चुरा अहिरावण,
पाताल ले गया था,
अब हम नही बचेगे,
विश्वास हो गया था,
अहिरावण को इनने मारा,
बतलाना चाहता हूँ,
हनुमान मेरें वन के साथी,
सीता इन बिन ना मिल पाती,
हनुमान का हरदम ऋणी रहूँ,
ऋणी रहूँ मैं ऋणी रहूँ।।

संकट की हर घड़ी में,
मेरे हुये सहाई,
इनका ऋणी रहूंगा,
ये मेरे भरत भाई,
भक्ति में शक्ति राजेन्द्र
समझाना चाहता हूँ,
हनुमान मेरें वन के साथी,
सीता इन बिन ना मिल पाती,
हनुमान का हरदम ऋणी रहूँ,
ऋणी रहूँ मैं ऋणी रहूँ।।

See also  वे काले रंग वालिया तेथो,वारी मैं वा,बलिहारी मैं जावा, Lyrics Bhajans Bhakti Songs

हनुमान मेरे वन के साथी,
सीता इन बिन ना मिल पाती,
हनुमान का हरदम ऋणी रहूँ,
ऋणी रहूँ मैं ऋणी रहूँ।।

गायक / प्रेषक राजेन्द्र प्रसाद सोनी।

हनुमान मेरे वन के साथी सीता इन बिन ना मिल पाती Video

हनुमान मेरे वन के साथी सीता इन बिन ना मिल पाती Video

Browse all bhajans by rajendra prasad soni

Browse Temples in India