बस तू ही नज़र आये भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
बस तू ही नज़र आये भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

बस तू ही नज़र आये भजन लिरिक्स

Bas Tu Hi Nazar Aaye Bhajan

बस तू ही नज़र आये भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज अखियों के झरोखों।

मन रोये मेरा जब भी,
तब ओ मेरे सांवरे,
मुझे तू नज़र आये,
बस तू ही नज़र आये,
तक़दीर से मैं अपनी,
बैठूं जब हार के,
मुझे तू नज़र आये,
बस तू ही नज़र आए।।

किस्मत में जो था ही नहीं,
तूने वो भी दिया,
कैसे करूँ बाबा मेरे,
मैं तेरा शुक्रिया,
बस यूँ ही बरसती रहे,
तेरी कृपा ओ सांवरे,
उलझन मेरी सारी,
एक तू ही तो सुलझाए,
मन रोये मेरा जब भी,
तब ओ मेरे सांवरे,
मुझे तू नज़र आये,
बस तू ही नज़र आए।।

जबसे मेरा मन तेरे भजनो में,
बाबा खोने लगा है,
तबसे प्रभु जीवन मेरा,
संवरने लगा है,
दिन रात तेरा सुमिरन,
बस करता हूँ सांवरे,
तेरी याद में सारी ये,
उम्र गुज़र जाए,
मन रोये मेरा जब भी,
तब ओ मेरे सांवरे,
मुझे तू नज़र आये,
बस तू ही नज़र आए।।

इतनी सी दया रखना प्रभु,
फिर से ये जनम मिले,
बन के रहूं प्रेमी तेरा,
तेरा ही धाम मिले,
चरणों में यही विनती,
बस करता हूँ सांवरे,
हर एक जनम तेरी,
बाबा सेवा मिल जाए
मन रोये मेरा जब भी,
तब ओ मेरे सांवरे,
मुझे तू नज़र आये,
बस तू ही नज़र आए।।

मन रोये मेरा जब भी,
तब ओ मेरे सांवरे,
मुझे तू नज़र आये,
बस तू ही नज़र आये,
तक़दीर से मैं अपनी,
बैठूं जब हार के,
मुझे तू नज़र आये,
बस तू ही नज़र आए।।

See also  मीरा का बाजे एकतारा संतो की खड़ताल भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Singer Priti Saraf (Gorakhpur)

बस तू ही नज़र आये भजन Video

बस तू ही नज़र आये भजन Video

Browse all bhajans by Priti Saraf

Browse Temples in India

Recent Posts