थोड़ा देती है या ज्यादा देती है माता भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
थोड़ा देती है या ज्यादा देती है माता भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

थोड़ा देती है या ज्यादा देती है माता भजन लिरिक्स

Thoda Deti Hai Ya Jyada Deti Hai

थोड़ा देती है या ज्यादा देती है माता भजन लिरिक्स (हिन्दी)

थोड़ा देती है,
या ज्यादा देती है,
हमको तो जो कुछ भी देती,
दादी देती है,
हमको तो जो कुछ भी देती,
मैया देती है।।

हमारे पास जो कुछ है,
इसी की है मेहरबानी,
हमेशा भेजती रहती,
कभी दाना कभी पानी,
सुख कर देती है,
और दुःख हर लेती है,
हमको तो जो कुछ भी देती,
दादी देती है।।

हमेशा भूखे उठते है,
कभी भूखे नहीं सोते,
भला तकलीफ कैसे हो,
हमारी मैया के होते,
सुख कर देती है,
और दुःख हर लेती है,
हमको तो जो कुछ भी देती,
दादी देती है।।

दिया जो दादी ने हमको,
कभी कर्जा नहीं समझा,
दयालु मैया ने हमको,
हमेशा अपना ही समझा,
सुख कर देती है,
और दुःख हर लेती है,
हमको तो जो कुछ भी देती,
दादी देती है।।

हमने बनवारी माँ से,
बड़े अधिकार से मांगा,
दिया है खुश होकर माँ ने,
जब भी सरकार से मांगा,
सुख कर देती है,
और दुःख हर लेती है,
हमको तो जो कुछ भी देती,
दादी देती है।।

थोड़ा देती है,
या ज्यादा देती है,
हमको तो जो कुछ भी देती,
दादी देती है,
हमको तो जो कुछ भी देती,
मैया देती है।।

Singer Madhuri Madhukar

थोड़ा देती है या ज्यादा देती है माता भजन Video

थोड़ा देती है या ज्यादा देती है माता भजन Video

See also  हम श्याम दीवानों का आया त्यौहार है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
Browse all bhajans by Madhuri Madhukar

Browse Temples in India

Recent Posts