शेरावाली को मनाने हम भी आए है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
शेरावाली को मनाने हम भी आए है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

शेरावाली को मनाने हम भी आए है भजन लिरिक्स

Sherawali Ko Manane Hum Bhi Aaye Hain

शेरावाली को मनाने हम भी आए है भजन लिरिक्स (हिन्दी)

शेरावाली को मनाने,
हम भी आए है,
हम भी आए है मैया,
हम भी आए है,
शेरावाली को मनानें,
हम भी आए है।।

लाल है चोला लाल चुनरिया,
लाल माथे की बिंदी,
भगत तेरे हिंदी पंजाबी,
बंगाली और सिंधी,
तेरी ज्योत जगाने,
हम भी आए है,
हम भी आए है मैया,
हम भी आए है,
शेरावाली को मनानें,
हम भी आए है।।

हरा है पीपल हरियल पत्ता,
ऊपर तोता बोले,
हरी मैया ने पहनी चूड़ियां,
देख के मनवा डोले,
तेरा दर्शन पाने,
हम भी आए है,
हम भी आए है मैया,
हम भी आए है,
शेरावाली को मनानें,
हम भी आए है।।

जो भी आशा लेकर आए,
नहीं आस को मेटे,
बांझ नारियों के मैया जी,
गोद खिलावे बेटे,
फूल श्रद्धा के चढ़ाने,
हम भी आए है,
हम भी आए है मैया,
हम भी आए है,
शेरावाली को मनानें,
हम भी आए है।।

चरणों में तेरे गंगा बहती,
पर्वत ऊपर डेरा,
नजर करम की कर दो मैया,
दास हूँ मैं भी तेरा,
धुनि द्वारे पे रमाने,
हम भी आए है,
हम भी आए है मैया,
हम भी आए है,
शेरावाली को मनानें,
हम भी आए है।।

शेरावाली को मनाने,
हम भी आए है,
हम भी आए है मैया,
हम भी आए है,
शेरावाली को मनानें,
हम भी आए है।।

See also  लक्षमण और सीता के संग वन को जाते राम दर्शन प्यासी भीलडी जोत रही बाट भजन लिरिक्स

स्वर नरेंद्र चंचल जी।

शेरावाली को मनाने हम भी आए है भजन Video

शेरावाली को मनाने हम भी आए है भजन Video

Browse all bhajans by Narendra Chanchal

Browse Temples in India