फागण रंगीला आया खाटू चलो Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
फागण रंगीला आया खाटू चलो Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

फागण रंगीला आया खाटू चलो लिरिक्स

Fagan Rangeela Aaya Khatu Chalo

फागण रंगीला आया खाटू चलो लिरिक्स (हिन्दी)

फागण रंगीला आया खाटू चलो,
श्याम बाबा ने बुलाया खाटू चलो,
छोड़ दो ये चिंता तुम घर और जहान की,
बस एक झोला उठाया खाटू चलो,
फागण रंगीला आया खाटु चलो,
श्याम बाबा ने बुलाया खाटु चलो।।

फागण की ग्यारस की मौज ही अलग है,
श्याम दर्शन को आया जैसे सारा जग है,
गली गली हर जगह है भक्तों की टोलियां,
यहाँ वहाँ बाबा का जयकारा रहा लग है,
जादू सा सब पे छाया खाटू चलो,
श्याम बाबा ने बुलाया खाटू चलो,
फागण रंगीला आया खाटु चलो,
श्याम बाबा ने बुलाया खाटु चलो।।

शीश का दानी किसी ने लखदातार कहा,
सांवरिया सेठ कहा यारों का यार कहा,
नन्द किशोर माखनचोर मुरलीधर कहा,
खाटू नरेश कलयुग का अवतार कहा,
सबके के मनों को भाया खाटू चलो,
श्याम बाबा ने बुलाया खाटू चलो,
फागण रंगीला आया खाटु चलो,
श्याम बाबा ने बुलाया खाटु चलो।।

मांग लेना जो भी चाहो सबसे बड़ा दानी है,
सांवरे की माया जिसने पूजा उसने जानी है,
हारे का सहारा कभी काम ना अटकने दे,
सरल लख्खा पे करता रहता मेहरबानी है,
मौका सुनहरा पाया खाटू चलो,
श्याम बाबा ने बुलाया खाटू चलो,
फागण रंगीला आया खाटु चलो,
श्याम बाबा ने बुलाया खाटु चलो।।

फागण रंगीला आया खाटू चलो,
श्याम बाबा ने बुलाया खाटू चलो,
छोड़ दो ये चिंता तुम घर और जहान की,
बस एक झोला उठाया खाटू चलो,
फागण रंगीला आया खाटु चलो,
श्याम बाबा ने बुलाया खाटु चलो।।

See also  मेरा श्याम बड़ा अलबेला भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Singer Lakhbir Singh Lakha Ji

फागण रंगीला आया खाटू चलो Video

फागण रंगीला आया खाटू चलो Video

Browse all bhajans by Lakhbir Singh Lakha

Browse Temples in India

Recent Posts