वादा कर ले सांवरे छोड़ोगे ना हाथ भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
वादा कर ले सांवरे छोड़ोगे ना हाथ भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

वादा कर ले सांवरे छोड़ोगे ना हाथ भजन लिरिक्स

Wada Kar Le Sanware Chodoge Na Hath

वादा कर ले सांवरे छोड़ोगे ना हाथ भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज देना हो तो दीजिये।

वादा कर ले सांवरे,
छोड़ोगे ना हाथ,
ये साँस चलेगी जब तक,
ये साँस चलेगी जब तक,
तू रहेगा मेरे साथ,
वादा कर ले साँवरे,
छोड़ोगे ना हाथ।।

इसी जनम की जानू बाबा,
आगे का किसने देखा,
तेरी किरपा रहे जो मुझ पर,
बदले जन्मों की रेखा,
ये जीवन सुधर गया तो,
ये जीवन सुधर गया तो,
करूँ अगले जनम की बात,
वादा कर ले साँवरे,
छोड़ोगे ना हाथ।।

तेरा साथ रहे तो बाबा,
भव से मैं तर जाऊंगा,
जनम मरण के इन फंदो से,
मुक्ति मैं पा जाऊंगा,
बस एक दफा तू धर दे,
बस एक दफा तू धर दे,
तेरी किरपा का हाथ,
वादा कर ले साँवरे,
छोड़ोगे ना हाथ।।

अंत समय सांसो के सुर में,
कान्हा गीत तुम्हारे हो,
हर्ष मेरी आंखों के आगे,
तुम ही मीत हमारे हो,
ये जीवन सफल बना दे,
ये जीवन सफल बना दे,
बस इतनी है फरियाद,
वादा कर ले साँवरे,
छोड़ोगे ना हाथ।।

वादा कर ले सांवरे,
छोड़ोगे ना हाथ,
ये साँस चलेगी जब तक,
ये साँस चलेगी जब तक,
तू रहेगा मेरे साथ,
वादा कर ले साँवरे,
छोड़ोगे ना हाथ।।

Singer Upasana Mehta

वादा कर ले सांवरे छोड़ोगे ना हाथ भजन Video

वादा कर ले सांवरे छोड़ोगे ना हाथ भजन Video

See also  कभी फ़ुर्सत हो धनवानो से तो श्याम मेरे घर आ जाना, कभी फ़ुर्सत हो धनवानो से तो श्याम मेरे घर आ जाना, Lyrics Bhajans Bhakti Songs
Browse all bhajans by Upasana Mehta

Browse Temples in India