आँख में असुवन धार अब जग से गया मैं हार भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
आँख में असुवन धार अब जग से गया मैं हार भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

आँख में असुवन धार अब जग से गया मैं हार भजन लिरिक्स

Aankh Me Asuvan Dhar

आँख में असुवन धार अब जग से गया मैं हार भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज ना कजरे की धार।

आँख में असुवन धार,
अब जग से गया मैं हार,
तू है मेरा आधार,
सुना तू बड़ा दयालु है,
श्याम तू बड़ा दयालु है।।

तेरी नज़रों में मेरी गिनती,
है एक ही तुझसे विनती,
करूँ सेवा जीवन भर,
तेरा बहुत बड़ा दरबार,
आँख में अंसुवन धार,
अब जग से गया मैं हार।।

सारा जग है ये धोखा,
बस तुझपे एक भरोसा,
हारे को तू जिताये,
तेरी बहुत बड़ी सरकार,
आँख में अंसुवन धार,
अब जग से गया मैं हार।।

दुनिया ने मुझे रुलाया,
तब तूने दर पे बुलाया,
जीवन में मेरे लिए,
दिया तूने ये उपहार,
आँख में अंसुवन धार,
अब जग से गया मैं हार।।

इस जग ने जिसे सताया,
बाबा पलकों पे बिठाया,
पायल की नैया की,
ये श्याम है पतवार,
आँख में अंसुवन धार,
अब जग से गया मैं हार।।

आँख में असुवन धार,
अब जग से गया मैं हार,
तू है मेरा आधार,
सुना तू बड़ा दयालु है,
श्याम तू बड़ा दयालु है।।

Singer & Writer Pallavi Chauhan Payal

आँख में असुवन धार अब जग से गया मैं हार भजन Video

आँख में असुवन धार अब जग से गया मैं हार भजन Video

Browse all bhajans by pallavi chauhan
See also  नाम उसका है बांके बिहारी भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts