फागुन मेला श्याम धणी का फिर से आया है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
फागुन मेला श्याम धणी का फिर से आया है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

फागुन मेला श्याम धणी का फिर से आया है भजन लिरिक्स

Fagun Mela Shyam Dhani Ka Fir Se Aaya Hai

फागुन मेला श्याम धणी का फिर से आया है भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज शायद मेरी शादी का।

फागुन मेला श्याम धणी का,
फिर से आया है,
सब भक्तों को बाबा ने,
मेले में बुलाया है,
चंग धमाल के संग होली का,
मौसम छाया है,
सब भक्तों को बाबा ने,
मेले में बुलाया है।।

देखो जिधर भी नज़र घुमा के,
श्याम निशान दिखे,
कोई पैदल पेट पलनिया,
नंगे पाँव चले,
आया जो भी श्याम की नगरी,
वो ना भूखा रहे,
कड़ी कचोरी खीर चूरमा,
सारे स्वाद मिले,
मिले कोई सेवा,
ख़ुशी ख़ुशी करना,
प्रेमियों के संग,
श्याम श्याम जपना,
ऐसा सुन्दर अजब नज़ारा,
तेरी माया है,
सब भक्तों को बाबा ने,
मेले में बुलाया है।।

फागुन की वो मस्तियाँ,
मन में उछल रही है,
याद तेरी खाटू की,
फिर से मचल रही है,
श्याम के प्रेमी एक झलक को,
देखने आते है,
झूमे नाचे मिलके सारे,
भजन सुनाते है,
कोई कहे चलना,
तो मना नहीं करना,
दिल के बातें तुम,
बस श्याम से ही करना,
ऐसी मस्ती ना कहीं,
ऐसा आनंद पाया है,
कहता प्रेमी श्याम मिलन का,
अवसर आया है,
सब भक्तों को बाबा ने,
मेले में बुलाया है।।

फागुन मेला श्याम धणी का,
फिर से आया है,
सब भक्तों को बाबा ने,
मेले में बुलाया है,
चंग धमाल के संग होली का,
मौसम छाया है,
सब भक्तों को बाबा ने,
मेले में बुलाया है।।

See also  तेरे दर की जगत में है महिमा सुनी श्री गणेश भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Singer Manish Bhatt

फागुन मेला श्याम धणी का फिर से आया है भजन Video

फागुन मेला श्याम धणी का फिर से आया है भजन Video

Browse all bhajans by Manish Bhatt

Browse Temples in India

Recent Posts