खाटू नगरी को हम दुल्हन सा सजायेंगे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
खाटू नगरी को हम दुल्हन सा सजायेंगे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

खाटू नगरी को हम दुल्हन सा सजायेंगे लिरिक्स

Khatu Nagri Ko Hum Dulhan Sa Sajayenge

खाटू नगरी को हम दुल्हन सा सजायेंगे लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज जो राम को लाए है।

खाटू नगरी को हम,
दुल्हन सा सजायेंगे,
दुल्हा तो बनेगा श्याम,
हम नाचे गायेंगे,
खाटु नगरी को हम,
दुल्हन सा सजायेंगे।।

कलकत्ता लंदन के,
फूलों से सजायेंगे,
अपने हाथों से श्याम,
तुझे इतर लगायेंगे,
खाटु नगरी को हम,
दुल्हन सा सजायेंगे।।

जयपुर के साफे से तुझे,
पगड़ी पहनायेंगे,
मुम्बई के डायमंड से,
तुझे हार पहनायेंगे,
खाटु नगरी को हम,
दुल्हन सा सजायेंगे।।

तेरे खाटु में प्रेमी,
सब मस्ती में नाचेंगे,
ले हाथों में निशान,
सब घूमर घालेंगे,
खाटु नगरी को हम,
दुल्हन सा सजायेंगे।।

तेरे नजर लगे ना श्याम,
काला टिका लगायेंगे,
तेरी सेवा मिल जाये श्याम,
अमित गुण गायेगा,
खाटु नगरी को हम,
दुल्हन सा सजायेंगे।।

खाटू नगरी को हम,
दुल्हन सा सजायेंगे,
दुल्हा तो बनेगा श्याम,
हम नाचे गायेंगे,
खाटु नगरी को हम,
दुल्हन सा सजायेंगे।।

Singer Amit Bansal

खाटू नगरी को हम दुल्हन सा सजायेंगे Video

खाटू नगरी को हम दुल्हन सा सजायेंगे Video

Browse all bhajans by amit bansal
See also  म्हारी सुन लो श्याम सरकार सभी कुछ हार के आया हूँ Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts