तू प्रेम से दादा को बुलाले ये दर्शन दे जायेगा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तू प्रेम से दादा को बुलाले ये दर्शन दे जायेगा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तू प्रेम से दादा को बुलाले ये दर्शन दे जायेगा लिरिक्स

Tu Prem Se Dada Ko Bulale Ye Darshan De Jayega

तू प्रेम से दादा को बुलाले ये दर्शन दे जायेगा लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: तू वीर से दिल को।

तू प्रेम से दादा को बुलाले,
ये दर्शन दे जायेगा,
तू प्रीत ये उनसे लगाले,
ये प्रीत निभायेगा,
ये दर्शन दे जायेगा।।

जहाँ पे सदा प्रेम बरसता है,
दादा उस घर में ही आता है,
होती जहाँ भैरव की कृपा,
स्वर्ग वो घर बन जाता है,
जो इसको अपना बनाये है,
ये उन भक्तो का हो जाये है,
जो दादा से रिस्ता बनाते है,
वो बिन मांगे सब पाते है,
तू नैनो में इसको बसाले,
ये दिल मे उतर जायेगा,
ये दर्शन दे जायेगा।।

ये धन दौलत न मांगे,
न प्रीत खजाने से,
स्वार्थ से जो भी पुकारे इसे,
ना आये किसी के बुलाने से,
कभी ये अभाव में न आये,
किसी के प्रभाव में न आये,
दिलबर जब भी ये आये,
ये भक्तो के भाव मे ही आये,
तू भक्ति से दादा को रिझाले,
ये भावो में बह जायेगा,
ये दर्शन दे जायेगा।।

तू प्रेम से दादा को बुलाले,
ये दर्शन दे जायेगा,
तू प्रीत ये उनसे लगाले,
ये प्रीत निभायेगा,
ये दर्शन दे जायेगा।।

तू प्रेम से दादा को बुलाले ये दर्शन दे जायेगा Video

तू प्रेम से दादा को बुलाले ये दर्शन दे जायेगा Video

See also  महावीर जी का दर है सुहाना भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

गायक शुभम जैन बालोतरा।
रचनाकार दिलीप सिंह सिसोदिया दिलबर।
नागदा जक्शन म.प्र. 9907023365

Browse all bhajans by Shubham Bhandari

Browse Temples in India