जिसका मेरे श्याम से लगाव हो गया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
जिसका मेरे श्याम से लगाव हो गया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Immerse yourself in the divine love of Shyam with ‘Jiska Mere Shyam Se Lagav Ho Gaya’, a soulful Hindi devotional song written and sung by the talented Sardar Romi Ji. This heartfelt bhajan is a beautiful expression of devotion and attachment to the almighty, with lyrics that will resonate deeply with all devotees. With its soothing melody and poignant words, ‘Jiska Mere Shyam Se Lagav Ho Gaya’ will surely fill your heart with faith and devotion.

Saawariya presents this song as a must-listen for all those seeking spiritual solace and comfort. So sit back, close your eyes, and let the divine energy of this song envelop you.

जिसका मेरे श्याम से लगाव हो गया लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: देखा एक ख्वाब तो।

जिसका मेरे श्याम से,
लगाव हो गया,
दूर जिंदगी का,
हर अभाव हो गया,
नदी वो मिली है,
सागर में जा जरूर,
जिसका ठीक राह पे,
बहाव हो गया,
जिसका मेरें श्याम से,
लगाव हो गया,
दूर जिंदगी का,
हर अभाव हो गया।।

जिनको मेरे श्याम का सहारा है,
उनका मझधार ही किनारा है,
है जो भी प्रेमी है मेरे बाबा का,
नहीं हिम्मत कभी वो हारा है,
हर हाल में खुश रहने का,
स्वभाव हो गया,
जिसका मेरें श्याम से,
लगाव हो गया,
दूर जिंदगी का,
हर अभाव हो गया।।

जो भी डूबे है श्याम मस्ती में,
लग जाए चार चांद हस्ती में,
जो भी गुण सांवरे का गाते है,
उनके चर्चे हैं सारी बस्ती में,
जिंदगी में उनके,
बदलाव हो गया,
जिसका मेरें श्याम से,
लगाव हो गया,
दूर जिंदगी का,
हर अभाव हो गया।।

See also  कितना सोहणा दरबार है सजाया भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जिनको सेवा मिली है बाबा की,
अपनी किस्मत पे नाज करते है,
करके सेवा वो दीन दुखियों की,
श्याम के दिल पे राज करते है,
ऐसा श्याम भजनों का,
प्रभाव हो गया,
जिसका मेरें श्याम से,
लगाव हो गया,
दूर जिंदगी का,
हर अभाव हो गया।।

वो बड़े खुशनसीब होते है,
श्याम के जो करीब होते है,
जो भी है दूर मेरे बाबा से,
वो बड़े बदनसीब होते है,
जिनका रोमी श्याम से,
अलगाव हो गया,
जिंदगी में उनके,
तनाव हो गया,
जिसका मेरें श्याम से,
लगाव हो गया,
दूर जिंदगी का,
हर अभाव हो गया।।

जिसका मेरे श्याम से,
लगाव हो गया,
दूर जिंदगी का,
हर अभाव हो गया,
नदी वो मिली है,
सागर में जा जरूर,
जिसका ठीक राह पे,
बहाव हो गया,
जिसका मेरें श्याम से,
लगाव हो गया,
दूर जिंदगी का,
हर अभाव हो गया।।

Singer & Writer Sardar Romi Ji

जिसका मेरे श्याम से लगाव हो गया Video

जिसका मेरे श्याम से लगाव हो गया Video

Singer & Writer – Sardar Romi Ji
Label – Saawariya

Browse all bhajans by sardar Romi

Browse Temples in India

Recent Posts