बाबोसा मेरी जान है तुमसे ही मेरी पहचान है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
बाबोसा मेरी जान है तुमसे ही मेरी पहचान है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Experience the divine connection with the almighty through the soulful voice of Riya Jain in the mesmerizing bhajan ‘Babosa Meri Jaan Hai’. This heartfelt devotional track, set to music by the talented Kishan Maliya, is a beautiful expression of devotion and surrender. The poignant lyrics, penned by Dilip Singh Sisodiya Dilbar, will touch your heart and soul, while the serene atmosphere created by the recording at VRC Studio will transport you to a world of spiritual bliss.

Presented by Babosa Parivar Churu Dham, ‘Babosa Meri Jaan Hai’ is a musical offering that will help you connect with the divine and find inner peace. So, sit back, relax, and let the divine energy of this bhajan envelop you.

बाबोसा मेरी जान है तुमसे ही मेरी पहचान है लिरिक्स (हिन्दी)

गर तुम न सुनोगे तो,
किसको सुनाऊँगी,
मैं अपने दिल का हाल,
किसे बतालाउंगी,
गम के इस अंधियारे से,
कौन निकलेगा,
तुम बिन बाबोसा,
मुझको कौन सम्भालेगा,
यूँ ही नही जाऊँगी,
खाली इस दर से,
ओ बाबोसा,
कब लीले चढ़कर आयेगा,
आस तू ही विश्वास मेरा बाबोसा,
बाबोसा मेरी जान है,
तुमसे ही मेरी पहचान है।।

मेरे अपनो ने ही मुझ पर,
ये घात किया,
जल न सका मेरी,
उम्मीदों का वो दिया,
तेरी किरपा ने ही मुझको,
ना गिरने दिया,
दुख दर्द भरी ये दास्ता है,
तडपे है जिया,
आये विपदाएँ,
चाहे जितनी मगर,
फिर भी मैंने तो बस,
तेरा ही नाम लिया,
आस तू ही विश्वास मेरा बाबोसा,
बाबोसा मेरी जान हैं,
तुमसे ही मेरी पहचान है।।

See also  जय जय बाबोसा भगवान तेरी महीमा बड़ी महान Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जीतूंगी हर संकट को,
मैं ना मानु हार,
जब तक मेरे साथ है,
बाबोसा सरकार,
ओ बाबुल अपनी लाडो की,
सुनलो ये पुकार,
मेरे दिल का हाल सुनो,
ओ मेरे पालनहार,
आये देखो मेरे बाबोसा आये,
दिलबर जब दर्श किये,
छाई है खुशियां अपार,
रिया को है विश्वास तेरा,
बाबोसा मेरी जान हैं,
तुमसे ही मेरी पहचान है।।

बाबोसा मेरी जान है तुमसे ही मेरी पहचान है Video

बाबोसा मेरी जान है तुमसे ही मेरी पहचान है Video

Title : Babosa Meri Jaan Hai
Singer : Riya Jain
Music : Kishan Maliya
Recording : VRC Studio
Lyricist : Dilip Singh Sisodiya Dilbar
Presents : Babosa Parivar Churu Dham

Browse all bhajans by Riya Jain

Browse Temples in India

Recent Posts