चरणो से लिपट जाऊं धूल बन के, तेरे बंगले में लग जाऊं फूल बन के

चरणो से लिपट जाऊं धूल बन के,
तेरे बंगले में लग जाऊं फूल बन के ।

तेरी भक्ति की खुशबू उडाता रहूँ,

तेरा पल पल मैं दीदार पाता रहूँ ।
लेहराऊं कटी में फूल बन के, 
तेरे बंगले में लग जाऊं फूल बन के ॥

मेरी विनती यही अपना लो मुझे,
बृज का कोई फूल बना लो मुझे ।
आऊं कोई कदम्ब का मूल बन के,
तेरे बंगले में लग जाऊं फूल बन के ॥

तेरे वृन्दाविपिन में पड़ा ही रहूँ,
तेरे दर्शन की जिद्द पे अदा ही रहूँ ।
पड़ जाऊं कालिंदी का फूल बन के, 
तेरे बंगले में लग जाऊं फूल बन के ॥

तेरा पागल हूँ तेरा दीवाना हूँ मैं,
आप बगिया और फिर विराना हूँ मैं ।
रहूँ सूक्षम रहूँ या स्थूल बन के,

See also  जय माता की, जय माता की, जय माता की बोल हीरा जनम है इसे माटी में ना रोल Lyrics Bhajans Bhakti Songs

Browse Temples in India