मेरी विनती सुनो सरकार दास तेरा हो जाऊँ भजन लिरिक्स

मेरी विनती सुनो सरकार,
मेरे बाबा लखदातार,
दास तेरा हो जाऊँ,
झूठी दुनिया का हूँ फ़िलहाल,
मै तेरा हो जाऊँ,
कुछ ऐसा कर कमाल,
मैं तेरा हो जाऊँ,
झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,
मैं तेरा हो जाऊँ।।



दुनिया के झूठे नाते,
मै छोड़ के आया हूँ,
अपना ले खाटू वाले,
दुनिया का सताया हूँ,
मेरी सुनले दीन दयाल,
मैं तेरा हो जाऊँ,
झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,
मैं तेरा हो जाऊँ।।



अपने भक्तो की सुनते,
लखदातार कहाते हो,
हारे हुओ को तुम ही,
बाबा जीत दिलाते हो,
माँ अहलवती के लाल,
मैं तेरा हो जाऊँ,
झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,
मैं तेरा हो जाऊँ।।



मेरी नैया डगमग डोले,
अब जल्दी आ जाओ,
पकड़ो मेरी कलाई,
आकर पार लगा जाओ,
‘टोनी’ को लो संभाल
मैं तेरा हो जाऊँ,
झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,
मैं तेरा हो जाऊँ।।



मेरी विनती सुनो सरकार,
मेरे बाबा लखदातार,
दास तेरा हो जाऊँ,
झूठी दुनिया का हूँ फ़िलहाल,
मै तेरा हो जाऊँ,
कुछ ऐसा कर कमाल,
मैं तेरा हो जाऊँ,
झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,
मैं तेरा हो जाऊँ।।

See also  हर पल मुस्काता हूँ मैं मौज उड़ाता हूँ भजन लिरिक्स

Browse Temples in India

Recent Posts