जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़ियाँ देशभक्ति गीत Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़ियाँ देशभक्ति गीत Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़ियाँ देशभक्ति गीत लिरिक्स

Vo Bharat Desh Hai Mera In Hindi

जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़ियाँ देशभक्ति गीत लिरिक्स (हिन्दी)

जहाँ डाल डाल पर,
सोने की चिड़ियाँ करती है बसेरा।
श्लोक गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु,
गुरुदेव महेश्वरा,
गुरु साक्षात परब्रह्म,
तत्समये श्री गुरुवे नम:।

जहाँ डाल डाल पर,
सोने की चिड़ियाँ करती है बसेरा,
वो भारत देश है मेरा,
वो भारत देश है मेरा,
जहाँ सत्य अहिंसा और धर्म का,
पग-पग लगता डेरा,
वो भारत देश है मेरा।।

ये धरती वो जहाँ ॠषि मुनि,
जपते प्रभु नाम की माला,
जहाँ हर बालक एक मोहन है,
और राधाएक एक एक बाला
जहाँ सूरज सबसे पहले आकर,
डाले अपना फेरा,
वो भारत देश है मेरा,
वो भारत देश है मेरा।।

जहाँ गंगा जनुमा कृष्णा और,
काँवेरी बहती जाये,
जहाँ उत्तर दक्षिण पूरब पश्चिम,
को अमृत पिलवायें,
कहीं ये जल फल और फूल उगाए,
केसर कहीं बिखेरा,
वो भारत देश है मेरा,
वो भारत देश है मेरा।।

अलबेलों की इस धरती के,
त्योहार भी हैं अलबेले,
कहीं दीवाली की जगमग है,
होली के कही मेले,
जहाँ राग रंग और हँसी खुशी का,
चारों ओर है घेरा,
वो भारत देश है मेरा,
वो भारत देश है मेरा।।

जहाँ आसमान से बातें करते,
मंदिर और शिवाले,
किसी नगर में किसी द्वार पर,
कोई न ताला डाले,
और प्रेम की बंसी जहाँ बजाता,
आए शाम सवेरा,
वो भारत देश है मेरा,
वो भारत देश है मेरा।।

See also  दो दो गुजरीया के बीच में अकेलो सावरियो Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जहाँ डाल डाल पर,
सोने की चिड़ियाँ करती है बसेरा,
वो भारत देश है मेरा,
वो भारत देश है मेरा,
जहाँ सत्य अहिंसा और धर्म का,
पग-पग लगता डेरा,
वो भारत देश है मेरा।।

Download PDF (जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़ियाँ देशभक्ति गीत )

Download the PDF of song ‘Vo Bharat Desh Hai Mera In Hindi’.

Download PDF: जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़ियाँ देशभक्ति गीत

जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़ियाँ देशभक्ति गीत Video

जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़ियाँ देशभक्ति गीत Video

Songs Credits:
Song: Jahan Dal Dal Pe Sone Ki Chidiya
Album: Sikander-E-Azam
Artist: Mohammed Rafi
Music Director: Hansraj Behl
Lyricist: Rajendra Krishan
Film Star: Dara Singh, Mumtaz, Prithviraj Kapoor, Veena, Prem Chopra, Vijayalakshmi, Helen, Prem Nath
Director: Kedar Kapoor

Browse all bhajans by Mohammed Rafi

Browse Temples in India

Recent Posts