आ जाओ अब कन्हैया मेरा दिल उदास है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
आ जाओ अब कन्हैया मेरा दिल उदास है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

आ जाओ अब कन्हैया मेरा दिल उदास है भजन लिरिक्स

Aa Jao Ab Kanhaiya Mera Dil Udaas Hai

आ जाओ अब कन्हैया मेरा दिल उदास है भजन लिरिक्स (हिन्दी)

आ जाओ अब कन्हैया,
मेरा दिल उदास है।

दोहा दया क्या ये कम है,
ओ घनश्याम प्यारे,
जो चरणों में तेरे,
ठिकाना मिला है।
बड़े भाग्यशाली है,
वो तेरे बन्दे,
जिन्हे आपसे दिल,
लगाना मिला है।
मुरारी मैं रहमत,
के सदके तुम्हारी,
जो चरणों में सर को,
झुकाना मिला है।
मुरादों से झोली,
को भर देने वाले,
इशारों से किस्मत,
बदल देने वाले,
तू है मेरा दाता,
मैं तेरा भिखारी,
तू है मेरा ठाकुर,
मैं तेरा पुजारी।

आ जाओ अब कन्हैया,
मेरा दिल उदास है,
मेरा दिल उदास है,
तेरे आस पास है,
आ जाओं अब कन्हैया,
मेरा दिल उदास है।।

ये गव्वे और ग्वालें,
मेरे काम के नहीं है,
ये गव्वे और ग्वालें,
मेरे काम के नहीं है,
आकर मुरली बजा जा,
मेरा दिल उदास है,
आ जाओं अब कन्हैया,
मेरा दिल उदास है।।

ये पनघट और सखियाँ,
मेरे काम के नहीं है,
ये पनघट और सखियाँ,
मेरे काम के नहीं है,
आकर रास रचा जा,
मेरा दिल उदास है,
आ जाओं अब कन्हैया,
मेरा दिल उदास है।।

ये माखन और मिश्री,
मेरे काम के नहीं है,
ये माखन और मिश्री,
मेरे काम के नहीं है,
आकर दरश दिखा जा,
मेरा दिल उदास है,
आ जाओं अब कन्हैया,
मेरा दिल उदास है।।

See also  मैं पागल हो गयी रे खोलीवाले के प्यार में | Lyrics, Video | Miscellaneous Bhajans

आ जाओ अब कन्हैया,
मेरा दिल उदास है,
मेरा दिल उदास है,
तेरे आस पास है,
आ जाओं अब कन्हैया,
मेरा दिल उदास है।।

गोपाल मुरलिया वाले,
नन्दलाल मुरलिया वाले।

गायक राजेंद्र कोदे।

आ जाओ अब कन्हैया मेरा दिल उदास है भजन Video

आ जाओ अब कन्हैया मेरा दिल उदास है भजन Video

Browse all bhajans by Rajendra Kode

Browse Temples in India