आ जाओ श्याम प्यारे इतनी कृपा तो कर दे लिरिक्स

आ जाओ श्याम प्यारे,
इतनी कृपा तो कर दे,
मेरे सिर पे हाथ धर दे,
मेरे सिर पे हाथ धर दे,
आ जाओं श्याम प्यारें।।



तुझे दिल में बंद करके,
दरिया में फेंकू चाबी,
जब तू समाए दिल में,
मिट जाए हर खराबी,
दीवाना बन के घूमूं,
मुझको प्रभु ये वर दे,
आ जाओं श्याम प्यारें।।



स्वारथ के सब पुजारी,
इस दिल में भर गए थे,
सारे के सारे मुझको,
गुमराह कर रहे थे,
तेरी राहो में चलूँ अब,
ऐसी मुझे डगर दे,
आ जाओं श्याम प्यारें।।



चिंतन सदा हो तेरा,
दूजी नहीं हो चाहत,
झोली पसार मांगू,
दे दे मुझे ये दौलत,
कण कण में तुझको देखूं,
ऐसी मुझे नजर दे,
आ जाओं श्याम प्यारें।।



दर पे झुका जो मस्तक,
कहीं और ये झुके ना,
चरणों में ये है विनती,
मेरी लेखनी रुके ना,
गाऊं तेरे तराने,
‘बिन्नू’ को ये हुनर दे,
आ जाओं श्याम प्यारें।।



आ जाओ श्याम प्यारे,
इतनी कृपा तो कर दे,
मेरे सिर पे हाथ धर दे,
मेरे सिर पे हाथ धर दे,
आ जाओं श्याम प्यारें।।

Browse all bhajans by shri madna pagal ji
See also  Mhaare Sir Pe Hai Babaji Ro Haanth Mhaare sir pe hai baba ji ro haanth, Lyrics Bhajans Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts