आज मेरे सांवरे को पूरा रंग दो Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
आज मेरे सांवरे को पूरा रंग दो Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

आज मेरे सांवरे को पूरा रंग दो लिरिक्स

Aaj Mere Sanware Ko Pura Rang Do

आज मेरे सांवरे को पूरा रंग दो लिरिक्स (हिन्दी)

हरा रंग दो,
या पीला रंग दो,
आज मेरे सांवरे को,
पूरा रंग दो,
लाल रंग दो,
या नीला रंग दो,
आज मेरे साँवरे को,
पूरा रंग दो।।

साल भर के बाद में,
फागन है ये आया,
भगतों में देखो कितना,
आनंद है छाया,
नाचेगा मेरा सांवरा,
अब बजने चंग दो,
आज मेरे साँवरे को,
पूरा रंग दो।।

सांवरे के मुख पे तुम,
गुलाल मल देना,
इसी बहाने दिल का,
अपने हाल कह देना,
दिल से दिल की बातें,
अब होने चंद दो,
आज मेरे साँवरे को,
पूरा रंग दो।।

काश कुछ ऐसा करिश्मा,
आज हो जाए,
सांवरा तुझे रंग लगाने,
खुद ही आ जाये,
नवीन सांवरे संग,
होने हुड़दंग दो,
आज मेरे साँवरे को,
पूरा रंग दो।।

हरा रंग दो,
या पीला रंग दो,
आज मेरे सांवरे को,
पूरा रंग दो,
लाल रंग दो,
या नीला रंग दो,
आज मेरे साँवरे को,
पूरा रंग दो।।

आज मेरे सांवरे को पूरा रंग दो Video

आज मेरे सांवरे को पूरा रंग दो Video

Browse all bhajans by Vishi Saurabh Sharma
See also  जय गौरी नंदन हाथ जोड़ हम वंदन कर करते है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India