आजा आजा हनुमान संकट मोचन तेरो नाम Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
आजा आजा हनुमान संकट मोचन तेरो नाम Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

आजा आजा हनुमान संकट मोचन तेरो नाम लिरिक्स

Aaja Aaja Hanuman Sankat Mochan Tero Naam

आजा आजा हनुमान संकट मोचन तेरो नाम लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: हारे के सहारे आजा।

ओ लंका जलाने वाले,
संजीवन लाने वाले,
ओ लंका जलाने वाले,
संजीवन लाने वाले,
आजा आजा हनुमान,
संकट मोचन तेरो नाम,
ओ लाल लंगोटे वाले।।

आया तेरी शरण,
हार के हार के आ गया,
दुःख का बादल प्रभु,
झूम के झूम के छा गया,
विनती सुनलो हनुमान,
बैठा मैं तो तेरे धाम,
ओ राम नाम मतवाले,
आजा आजा हनूमान,
संकट मोचन तेरो नाम,
ओ लाल लंगोटे वाले।।

मेरा कोई नहीं,
एक तेरे सिवा हे प्रभु,
आंसुओ की झड़ी,
रुकती थमती नहीं हे प्रभु,
मेरा छोटा सा जहान,
तुम हो बालाजी महान,
ओ राम नाम मतवाले,
आजा आजा हनूमान,
संकट मोचन तेरो नाम,
ओ लाल लंगोटे वाले।।

लहरी पूजे तुम्हे,
तुम्ही शक्ति मेरी धारणा,
प्रार्थना हो मेरी,
मेरी आराधना प्रार्थना,
ऐसा दे दो वरदान,
मेरे प्यारे हनुमान,
तकदीर जगाने वाले,
आजा आजा हनूमान,
संकट मोचन तेरो नाम,
ओ लाल लंगोटे वाले।।

ओ लंका जलाने वाले,
संजीवन लाने वाले,
ओ लंका जलाने वाले,
संजीवन लाने वाले,
आजा आजा हनुमान,
संकट मोचन तेरो नाम,
ओ लाल लंगोटे वाले।।

स्वर उमा लहरी जी।

आजा आजा हनुमान संकट मोचन तेरो नाम Video

आजा आजा हनुमान संकट मोचन तेरो नाम Video

Browse all bhajans by Uma Lahari
See also  एरी सब चलो नंद के द्वार यशोदा ने लालन जाया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts