आजा बाबा आजा माता का वचन निभा जा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
आजा बाबा आजा माता का वचन निभा जा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

आजा बाबा आजा माता का वचन निभा जा लिरिक्स

Aaja Baba Aaja Mata Ka Vachan Nibha Ja

आजा बाबा आजा माता का वचन निभा जा लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज सारी दुनिया प्यारी।

आजा बाबा आजा,
माता का वचन निभा जा,
हारा हूँ मैं बाबा,
अब हारा हूँ मैं बाबा।।

देखे मैं तो हूँ सांवरिया।

अपना अपना कहने वाले,
झूठे है सब साथी,
ठोकर खाकर भी मुझको ये,
बात समझ ना आती,
एक तू ही सच्चा साथी,
बाबा रे धीर बंधा जा,
हारा हूँ मैं बाबा,
अब हारा हूँ मैं बाबा।।

धन दौलत तो देता तू ही,
भाव ही लेने आजा,
पार मेरे ना भोग हज़ारों,
रुखा सूखा खा जा,
छोड़ के सेठों का घर,
मेरी कुटिया में भी आजा,
हारा हूँ मैं बाबा,
अब हारा हूँ मैं बाबा।।

लाखों नहीं करोडो की है,
तूने बिगड़ी सँवारी,
जानता हूँ मैं अब आएगी,
हेमंत की भी बारी,
असुवन से भरे ये नैना,
नैनो से नैन मिला जा,
हारा हूँ मैं बाबा,
अब हारा हूँ मैं बाबा।।

आजा बाबा आजा,
माता का वचन निभा जा,
हारा हूँ मैं बाबा,
अब हारा हूँ मैं बाबा।।

Singer Hemant Aggarwal

आजा बाबा आजा माता का वचन निभा जा Video

आजा बाबा आजा माता का वचन निभा जा Video

Browse all bhajans by Hemant Aggarwal
See also  रूणिचा खुडियावास माई बाबो रामदेव जी विराजे रै Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts