आजा खाजा रे दवाई गुरुजी वैद्य आया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
आजा खाजा रे दवाई गुरुजी वैद्य आया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

आजा खाजा रे दवाई गुरुजी वैद्य आया लिरिक्स

Aaja Khaja Re Dawai Guruji Ved Aaya

आजा खाजा रे दवाई गुरुजी वैद्य आया लिरिक्स (हिन्दी)

आजा खाजा रे दवाई,
गुरुजी वैद्य आया।

दोहा टेडे मेडे गोलमोल,
सिलावट पाषाण को,
विविध प्रकार,
धर मूर्ति बनाय दे,
काठ की बढ़ाई जैसे,
अनेकों बना वस्तु,
माटी को कुम्हार ऊंचे,
मोल में बिकाय दे।
पट को सजाय दर्जी,
लोहे को लोहार कसी,
सोने में सुनार जैसे,
सुहागा सजाय दे।
भारती पूरण ऐसे,
गुरु जो गढाई करें,
दानव से देव कर,
जग में पूजाय दे।

आजा खाजा रे दवाई,
गुरुजी वेद्य आया,
थारी मिटेगी बीमारी,
सुधरेगी काया।।

बांटे सत्संग माय,
औषधि ज्ञान लाया,
करे है मुफ्त में उपचार,
लेय नहीं धन माया,
आजा खाजा रे दवाईं,
गुरुजी वेद्य आया,
थारी मिटेगी बीमारी,
सुधरेगी काया।।

देखी कर्मा की नब्ज,
मर्ज का भेद पाया,
सारो भयों दुख दूर,
रोगी हरसाया,
आजा खाजा रे दवाईं,
गुरुजी वेद्य आया,
थारी मिटेगी बीमारी,
सुधरेगी काया।।

चेतन भारती गुरुजी,
कर गया खूब छाया,
भारती पूरण निरोगी,
भयो गुण गाया,
आजा खाजा रे दवाईं,
गुरुजी वेद्य आया,
थारी मिटेगी बीमारी,
सुधरेगी काया।।

आजा खाजा रे दवाईं,
गुरुजी वेद्य आया,
थारी मिटेगी बीमारी,
सुधरेगी काया।।

गायक पुरण भारती जी महाराज।

आजा खाजा रे दवाई गुरुजी वैद्य आया Video

आजा खाजा रे दवाई गुरुजी वैद्य आया Video

Browse all bhajans by puran bharti ji maharaj
See also  सेवा करले भली फिर आ सेवा नि मिले भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India