आना हो श्री गणेशा मेरे भी घर में आना भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
आना हो श्री गणेशा मेरे भी घर में आना भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

आना हो श्री गणेशा मेरे भी घर में आना भजन लिरिक्स

Aana Ho Shri Ganesha Mere Bhi Ghar Me Aana

आना हो श्री गणेशा मेरे भी घर में आना भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: मेरा आपकी कृपा से।

आना हो श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना,
हे गौरीसुत गजानन,
हे गौरीसुत गजानन,
मुझको ना भूल जाना,
आना हों श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना।।

मोदक हो लड्डू अपने,
हाथों से मैं बनाऊं,
जो चाहोगे गणेशा,
तुमको मैं वो खिलाऊँ,
सेवा करूँ तुम्हारी,
सेवा करूँ तुम्हारी,
कुछ दिन यहीं बिताना,
आना हों श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना,
हे गौरीसुत गजानन,
मुझको ना भूल जाना,
आना हों श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना।।

हर साल मेरे देवा,
सबके ही घर में आते,
कुटिया में मेरी आना,
तुम क्यों हो भूल जाते,
वादा किया जो तुमने,
वादा किया जो तुमने,
भक्तो से वो निभाना,
आना हों श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना,
हे गौरीसुत गजानन,
मुझको ना भूल जाना,
आना हों श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना।।

हम भी दीवाने तेरे,
हे गणपति गजानन,
अब के बरस हो देवा,
सूना ना रखना आँगन,
इक फेरा मेरे घर का,
इक फेरा मेरे घर का,
आकर के तुम लगाना,
आना हों श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना,
हे गौरीसुत गजानन,
मुझको ना भूल जाना,
आना हों श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना।।


हर पल मुझे जरुरत,
दुनिया में है तुम्हारी,
रखते हो लाज सबकी,
रखनी है अब हमारी,
ठोकर जगत ने मारी,
ठोकर जगत ने मारी,
चरणों में तुम बिठाना,
आना हों श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना,
हे गौरीसुत गजानन,
मुझको ना भूल जाना,
आना हों श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना।।

See also  मेरा भोला डमरू बजावे रे Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

आना हो श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना,
हे गौरीसुत गजानन,
हे गौरीसुत गजानन,
मुझको ना भूल जाना,
आना हों श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना।।

आना हो श्री गणेशा मेरे भी घर में आना भजन Video

आना हो श्री गणेशा मेरे भी घर में आना भजन Video

Browse all bhajans by Sanjay Giri

Browse Temples in India

Recent Posts