आप आए हमारे आँगन में स्वागतम स्वागतम मेरे प्रियतम Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
आप आए हमारे आँगन में स्वागतम स्वागतम मेरे प्रियतम Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

आप आए हमारे आँगन में स्वागतम स्वागतम मेरे प्रियतम लिरिक्स

Aap Aaye Hamare Aangan Me Swagat Geet

आप आए हमारे आँगन में स्वागतम स्वागतम मेरे प्रियतम लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: ऐसा क्या काम किया मैंने तेरा।

आप आए हमारे आँगन में,
स्वागतम स्वागतम मेरे प्रियतम,
जो ख़ुशी है बयाँ करुँ कैसे,
जो ख़ुशी है बयाँ करुँ कैसे,
भाव पुष्पांजलि करुँ अर्पण,
आप आए हमारे आंगन में,
स्वागतम स्वागतम मेरे प्रियतम।।

फूल राहों में जो सजाए है,
मन की बगिया से हमने लाए है,
आप आए तो यूँ लगा जैसे,
चाँद तारे जमीं पे आए है,
वक़्त भी आज जैसे थम सा गया,
आपके आने से मेरे प्रियतम,
आप आए हमारे आंगन में,
स्वागतम स्वागतम मेरे प्रियतम।।

आपके नाम जिन्दगी अपनी,
आपके नाम हर ख़ुशी अपनी,
आपकी मुस्कुराहटों पर मैं,
वार दूँ सारी जिन्दगी अपनी,
आरती आपकी उतारूँ मैं,
और दिल आपका करे वंदन,
आप आए हमारे आंगन में,
स्वागतम स्वागतम मेरे प्रियतम।।

आप आए हमारे आँगन में,
स्वागतम स्वागतम मेरे प्रियतम,
जो ख़ुशी है बयाँ करुँ कैसे,
जो ख़ुशी है बयाँ करुँ कैसे,
भाव पुष्पांजलि करुँ अर्पण,
आप आए हमारे आंगन में,
स्वागतम स्वागतम मेरे प्रियतम।।

आप आए हमारे आँगन में स्वागतम स्वागतम मेरे प्रियतम Video

आप आए हमारे आँगन में स्वागतम स्वागतम मेरे प्रियतम Video

https://www.youtube.com/watch?v=3xdhNtvldL0
Browse all bhajans by Manish Kumar Manas
See also  बेटीयां बोझ होती नहीं याद आती हैं ये विदा होने के बाद Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India