आये नहीं घनश्याम जो साड़ी सर से सरकी द्रोपदी भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
आये नहीं घनश्याम जो साड़ी सर से सरकी द्रोपदी भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

आये नहीं घनश्याम जो साड़ी सर से सरकी द्रोपदी भजन लिरिक्स

Aaye Nahi Ghanshyam Jo Saadi Sar Se Sarki

आये नहीं घनश्याम जो साड़ी सर से सरकी द्रोपदी भजन लिरिक्स (हिन्दी)

आये नहीं घनश्याम,
जो साड़ी सर से सरकी,
सर की सरकी पाँचो वर की,
आस लगी है मोहे गिरधर की,
आये नही घनश्याम,
जो साडी सर से सरकी।।
तर्ज छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ।
ये भी देखें दासी मुझे बना दिया।

पाँचों पति सभा में बैठे,
जैसे बैठी नारी,
द्रोणाचार्य पितामह बैठे,
नीचे गर्दन डारी,
अपनों ने मुख मोड़ लिया है,
मोहे केवल आस तिहारी,
आये नही घनश्याम,
जो साडी सर से सरकी।।

याद करो उस दिन की मोहन,
अंगुली कटी तिहारी,
फाड़ के साडी अपने तन की,
बाँधी तुरंत मुरारी,
बेगे पधारो नाथ हरि तुम,
लुट ना जाए लाज हमारी,
आये नही घनश्याम,
जो साडी सर से सरकी।।

भरी सभा में एकली ठाड़ी,
मैं किस्मत की मारी,
दुशासन मेरी साड़ी खींचे,
हुई शरम से मैं पानी,
पूर्ण रूप से किया समर्पण,
आओ ना आओ अब मर्ज़ी तिहारी,
आये नही घनश्याम,
जो साडी सर से सरकी।।

आये नहीं घनश्याम,
जो साड़ी सर से सरकी,
सर की सरकी पाँचो वर की,
आस लगी है मोहे गिरधर की,
आये नही घनश्याम,
जो साडी सर से सरकी।।

Singer & Writer Sangeeta Rathore

आये नहीं घनश्याम जो साड़ी सर से सरकी द्रोपदी भजन Video

आये नहीं घनश्याम जो साड़ी सर से सरकी द्रोपदी भजन Video

See also  दिल दीवाना ना जाने कब हो गया श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
Browse all bhajans by Sangeeta Rathor

Browse Temples in India

Recent Posts