अब जाऊं कहाँ मैं सांवरिया भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
अब जाऊं कहाँ मैं सांवरिया भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

अब जाऊं कहाँ मैं सांवरिया भजन लिरिक्स

Ab Jau Kaha Main Sawariya

अब जाऊं कहाँ मैं सांवरिया भजन लिरिक्स (हिन्दी)

अब जाऊं कहाँ मैं सांवरिया,

दोहा मोहन नैना आपके,
नौका के आधार,
जो जन इनमे बस गए,
सो जन है गए पार।
आ पिया इन नैनन में,
मैं पलक ढाप तोहे लूँ,
ना मैं देखूं गैर को,
ना तोहे देखन दूँ।

तुझे देख के दिल भरता ही नहीं,
अब जाऊं कहाँ मैं सांवरिया,
अब जाऊँ कहाँ मैं सांवरिया,
पिया छोड़ गए दिल तोड़ गए,
अब बनके फिरूं मैं बावरिया,
तुझे देख के दिल भरता ही नहीं,
अब जाऊँ कहाँ मैं सांवरिया,
अब जाऊँ कहाँ मैं सांवरिया।।

तिरछी चितवन बांकी है अदा,
तेरे नैन कटीले कजरारे,
अब तेरे बिना जी लगता नहीं,
अब तेरे बिना जी लगता नहीं,
अब काहे सताए सांवरिया,
तुझे देख के दिल भरता ही नहीं,
अब जाऊँ कहाँ मैं सांवरिया,
अब जाऊँ कहाँ मैं सांवरिया।।

तेरी मुरली की मीठी तानों पर,
दिल मेरा कन्हैया खोने लगा,
अब आके सुना दो बांसुरिया,
अब आके सुना दो बांसुरिया,
अब मिल भी जाओ सांवरिया,
तुझे देख के दिल भरता ही नहीं,
अब जाऊँ कहाँ मैं सांवरिया,
अब जाऊँ कहाँ मैं सांवरिया।।

सावन की मस्त बहारों में,
दिल रो रो कर मेरा तड़प गया,
मेरे नैना ऐसे बरस रहे,
मेरे नैना ऐसे बरस रहे,
जैसे सावन की हो बादरिया,
तुझे देख के दिल भरता ही नहीं,
अब जाऊँ कहाँ मैं सांवरिया,
अब जाऊँ कहाँ मैं सांवरिया।।

See also  मुरली वाले ओ मुरली वाले कृष्ण भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तुझे देख के दिल भरता ही नहीं,
अब जाऊँ कहाँ मैं सांवरिया,
अब जाऊँ कहाँ मैं सांवरिया,
पिया छोड़ गए दिल तोड़ गए,
अब बनके फिरूं मैं बावरिया,
तुझे देख के दिल भरता ही नहीं,
अब जाऊँ कहाँ मैं सांवरिया,
अब जाऊँ कहाँ मैं सांवरिया।।

स्वर श्री धन्वंतरीदास जी महाराज।
श्री धाम वृंदावन।

अब जाऊं कहाँ मैं सांवरिया भजन Video

अब जाऊं कहाँ मैं सांवरिया भजन Video

Browse all bhajans by Dhanvantari Ji Maharaj

Browse Temples in India

Recent Posts