अगर दीनो का दिल टूटा तो बदनामी तुम्हारी है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
अगर दीनो का दिल टूटा तो बदनामी तुम्हारी है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

अगर दीनो का दिल टूटा तो बदनामी तुम्हारी है लिरिक्स

Agar Dino Ka Dil Toota To Badnami Tumhari Hai

अगर दीनो का दिल टूटा तो बदनामी तुम्हारी है लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: मुझे तेरी मोहब्बत का।

अगर दीनो का दिल टूटा,
तो बदनामी तुम्हारी है,
दीनबंधु दीन जन से,
सुना यारी तुम्हारी है,
अगर दीनों का दिल टूटा,
तो बदनामी तुम्हारी है।।

दीन की झोली में मोहन,
फ़क़्त एक नाम है तेरा,
उसी दम पर चला जाता,
कहीं तो पायेगा डेरा,
तू मालिक है त्रिलोकी का,
दास अदना भिखारी है,
दीनबंधु दीन जन से,
सुना यारी तुम्हारी है,
अगर दीनों का दिल टूटा,
तो बदनामी तुम्हारी है।।

जरा सा गौर कर ले तू,
हमारा काम बन जाये
तेरे भंडार में दाता,
कहो क्या फर्क पड़ जाए,
भारी है खान रत्नों से,
फटी झोली हमारी है,
दीनबंधु दीन जन से,
सुना यारी तुम्हारी है,
अगर दीनों का दिल टूटा,
तो बदनामी तुम्हारी है।।

अगर फरियाद सुन लोगे,
तो जीवन हस के गुजरेगा,
गुजरने को तो ज्यूँ गुजरी,
गुजारा दास कर लेगा,
नंदू सुनना या ना सुनना,
श्याम मर्जी तुम्हारी है,
दीनबंधु दीन जन से,
सुना यारी तुम्हारी है,
अगर दीनों का दिल टूटा,
तो बदनामी तुम्हारी है।।

अगर दीनो का दिल टूटा,
तो बदनामी तुम्हारी है,
दीनबंधु दीन जन से,
सुना यारी तुम्हारी है,
अगर दीनों का दिल टूटा,
तो बदनामी तुम्हारी है।।

अगर दीनो का दिल टूटा तो बदनामी तुम्हारी है Video

अगर दीनो का दिल टूटा तो बदनामी तुम्हारी है Video

See also  तेरे कारण तेरे कारण कृष्ण भजन लिरिक्स
Browse all bhajans by Krishna Agarwal

Browse Temples in India

Recent Posts