अपने चरणों में साई जी सदा बिठाए रखना Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
अपने चरणों में साई जी सदा बिठाए रखना Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

अपने चरणों में साई जी सदा बिठाए रखना लिरिक्स

Apne Charno Me Sai Ji Sada Bithaye Rakhna

अपने चरणों में साई जी सदा बिठाए रखना लिरिक्स (हिन्दी)

अपने चरणों में साई जी,
सदा बिठाए रखना,
जैसे भी हालात हो मुझको,
दूर कभी ना करना,
यही अरदास है बाबा,
मेरी अरदास है बाबा।।

भूलभुलैया है ये दुनिया,
राह भटक ना जाऊं,
हाथ जोड़कर साई जी मैं,
तुमसे इतना चाहूँ,
मेरे सिर पर साई अपना,
हाथ सदा ही रखना,
जैसे भी हालात हो मुझको,
दूर कभी ना करना,
यही अरदास है बाबा,
मेरी अरदास है बाबा।।

राहों का मुझे पता नही,
मंजिल कैसे पाऊंगा,
आपके बिन दो कदम भी,
साई चल मैं नहीं पाऊंगा,
मेरे उंगली पकड़के साई,
साथ हमेशा चलना,
जैसे भी हालात हो मुझको,
दूर कभी ना करना,
यही अरदास है बाबा,
मेरी अरदास है बाबा।।

जो कुछ पाया इस जीवन में,
आपसे ही तो पाया,
इस जीवन मे आपने मेरा,
हर पल साथ निभाया,
जैसे अब तक साथ निभाया,
वैसे निभाते रहना,
जैसे भी हालात हो मुझको,
दूर कभी ना करना,
यही अरदास है बाबा,
मेरी अरदास है बाबा।।

अपने चरणों में साई जी,
सदा बिठाए रखना,
जैसे भी हालात हो मुझको,
दूर कभी ना करना,
यही अरदास है बाबा,
मेरी अरदास है बाबा।।

Singer Sanjay Deep

अपने चरणों में साई जी सदा बिठाए रखना Video

अपने चरणों में साई जी सदा बिठाए रखना Video

Browse all bhajans by sanjay deep
See also  मुझको तुम्हारी यह जुदाई मार डालेगी नजरें ना फेरना, तन्हाई मार डालेगी Lyrics Bhajans Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts