अपने दिल को ले संभाल कहीं जुड़ ना जाए तार Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
अपने दिल को ले संभाल कहीं जुड़ ना जाए तार Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

अपने दिल को ले संभाल कहीं जुड़ ना जाए तार लिरिक्स

Apne Dil Ko Le Sambhal

अपने दिल को ले संभाल कहीं जुड़ ना जाए तार लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: लेके पहला पहला प्यार।

अपने दिल को ले संभाल,
कहीं जुड़ ना जाए तार,
खाटू नगरी से आया है,
कोई जादूगर,
होके नीले पे सवार,
करता आंखों से है वार,
खाटू नगरी से आया है,
कोई जादूगर,
होके नीले पे सवार।।

उसका दीवाना हुआ,
सारा संसार है,
मैं कैसे बच जाऊं,
ये तो उसका प्यार है,
ले के बाहों में करे प्यार,
था उसका इंतजार,
खाटू नगरी से आया है,
कोई जादूगर,
अपने दील को ले संभाल,
कहीं जुड़ ना जाए तार,
खाटू नगरी से आया है,
कोई जादूगर।।

लोक शरम मैं तो,
कुछ भी ना जानू,
खाटू वाले श्याम तुझको,
सब कुछ मैं मानू,
अब तो वो ही तारणहार,
मेरे बाबा लखदातार,
खाटू नगरी से आया है,
कोई जादूगर,
अपने दील को ले संभाल,
कहीं जुड़ ना जाए तार,
खाटू नगरी से आया है,
कोई जादूगर।।

माना की मैं बाबा,
झूठा बड़ा हूँ,
पर आज द्वार,
हाथ जोड़ खड़ा हूँ,
कर दो किरपा तारणहार,
होकर नीले पे सवार,
खाटू नगरी से आया है,
कोई जादूगर,
अपने दील को ले संभाल,
कहीं जुड़ ना जाए तार,
खाटू नगरी से आया है,
कोई जादूगर।।

अपने दिल को ले संभाल,
कहीं जुड़ ना जाए तार,
खाटू नगरी से आया है,
कोई जादूगर,
होके नीले पे सवार,
करता आंखों से है वार,
खाटू नगरी से आया है,
कोई जादूगर,
होके नीले पे सवार।।

See also  सांवरो खाटू वारो जिनकी कमाल अखियां भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

अपने दिल को ले संभाल कहीं जुड़ ना जाए तार Video

अपने दिल को ले संभाल कहीं जुड़ ना जाए तार Video

Bhajan Name – Khatu Nagri Se Aaya Hai
Singer and Actor – Yaduvanshi Brothers
Music – Raj Mahajan
Lyrics – Anmol Yaduvanshi
Recording, Mixing and Mastering at Moxx music Studio By Ahraj Shah
Record Label – Moxx Music
Digital Partner – BinacaTunes Media Pvt Ltd
Producer – Ashwani Raj
Video Shoot and Edited by – Mantu Kumar
Co-ordinator – Rita and Faraz

Browse all bhajans by Yaduvanshi Brothers

Browse Temples in India

Recent Posts