अरे रे मेरा बजरंग बाला सभी का है रखवाला Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
अरे रे मेरा बजरंग बाला सभी का है रखवाला Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

अरे रे मेरा बजरंग बाला सभी का है रखवाला लिरिक्स

Are Re Mera Bajrang Bala Bhajan

अरे रे मेरा बजरंग बाला सभी का है रखवाला लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज अरे रे मेरी जान है राधा।

अरे रे मेरा बजरंग बाला,
सभी का है रखवाला,
दुनिया ने मानी यही बात है,
कोई कहे बालाजी का,
नाम है महान,
कोई कहे बालाजी,
है वीर बलवान,
कोई कहे रखते है,
सबका ही ध्यान,
कोई कहे पूजता है,
सारा ही जहान,
अरे रे मेरा बजरँग बाला,
सभी का है रखवाला,
दुनिया ने मानी यही बात है।।

अंजनी के लाला की है,
शक्ति विशाल,
पवन दुलारे की है,
भक्ति महान,
चरणों में अर्जी,
जिसने दी डाल,
उसको ही करते है,
बालाजी निहाल,
अरे रे मेरा बजरँग बाला,
सभी का है रखवाला,
दुनिया ने मानी यही बात है।।

राम राम रटते है,
ये तो सुबहो शाम,
राम को ही भजते है,
ये तो आठों याम,
इनके ह्रदय में,
बैठे सियाराम,
राम की सेवा पूजा,
राम का ही काम,
अरे रे मेरा बजरँग बाला,
सभी का है रखवाला,
दुनिया ने मानी यही बात है।।

बालाजी के तन पे है,
चोला लाल लाल,
तन पे सिंदूर लगा,
रंग लाल लाल,
हाथ माहि मोटा मोटा,
घोटा है विशाल,
रवि कहे इनसे तो,
डरता है काल,
अरे रे मेरा बजरँग बाला,
सभी का है रखवाला,
दुनिया ने मानी यही बात है।।

अरे रे मेरा बजरंग बाला,
सभी का है रखवाला,
दुनिया ने मानी यही बात है,
कोई कहे बालाजी का,
नाम है महान,
कोई कहे बालाजी,
है वीर बलवान,
कोई कहे रखते है,
सबका ही ध्यान,
कोई कहे पूजता है,
सारा ही जहान,
अरे रे मेरा बजरँग बाला,
सभी का है रखवाला,
दुनिया ने मानी यही बात है।।

See also  मेहंदीपुर धाम दिखा दे हो बजरंगी बालाजी | Lyrics, Video | Hanuman Bhajans

Singre Toshi Kaur

अरे रे मेरा बजरंग बाला सभी का है रखवाला Video

अरे रे मेरा बजरंग बाला सभी का है रखवाला Video

Browse all bhajans by Toshi Kaur

Browse Temples in India

Recent Posts