अर्जी हमारी बाबा कब तक ठुकराओगे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
अर्जी हमारी बाबा कब तक ठुकराओगे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

अर्जी हमारी बाबा कब तक ठुकराओगे भजन लिरिक्स

Arji Hamari Baba Kab Tak Thukraoge

अर्जी हमारी बाबा कब तक ठुकराओगे भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: सावन का महीना।

अर्जी हमारी बाबा,
कब तक ठुकराओगे,
बोलो फिर किसको तुम,
दर पर बुलाओगे।।

छोटे छोटे काम लेकर,
आते तेरे पास है,
हारे के सहारे सुनले,
हमें विश्वास है,
गाडी बिगड़ गई है,
इसे कैसे चलाओगे,
बोलो फिर किसको तुम,
दर पर बुलाओगे।।

साँची बोलूं बाबा मैं तो,
मेरी तू मान ले,
दिया तेरा खाते है हम,
इतना तू जान ले,
भूखे को नहीं खिलाया,
फिर किसे खिलाओगे,
बोलो फिर किसको तुम,
दर पर बुलाओगे।।

तेरा ही रहा हूँ बाबा,
तेरा ही रहूँगा,
सुख दुःख बाबा अपने,
तुमसे कहूंगा,
बिन दिए झोली माहि,
क्या हमें लौटाओगे,
बोलो फिर किसको तुम,
दर पर बुलाओगे।।

हारे को जिताना बाबा,
तेरी पहचान है,
चौखट पे दम ये निकले,
मेरा अरमान है,
वचन दिया माता को,
उसे कब निभाओगे,
बोलो फिर किसको तुम,
दर पर बुलाओगे।।

तुझ बिन गोपाल मेरा,
जीवन बेकार है,
जीवन संवार दे तू,
तुझे अधिकार है,
हम पर श्याम कृपा बोलो,
तुम कब बरसाओगे,
बोलो फिर किसको तुम,
दर पर बुलाओगे।।

अर्जी हमारी बाबा,
कब तक ठुकराओगे,
बोलो फिर किसको तुम,
दर पर बुलाओगे।।

अर्जी हमारी बाबा कब तक ठुकराओगे भजन Video

अर्जी हमारी बाबा कब तक ठुकराओगे भजन Video

Browse all bhajans by Abhijeet Kohar
See also  मस्ती बरसेगी कृपा बरसेगी Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts