अर्ज़ी हमारी मर्ज़ी तुम्हारी चलती है सांवरिया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
अर्ज़ी हमारी मर्ज़ी तुम्हारी चलती है सांवरिया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

अर्ज़ी हमारी मर्ज़ी तुम्हारी चलती है सांवरिया लिरिक्स

Arji Hamari Marji Tumhari Chalti Hai Sawariya

अर्ज़ी हमारी मर्ज़ी तुम्हारी चलती है सांवरिया लिरिक्स (हिन्दी)

अर्ज़ी हमारी मर्ज़ी तुम्हारी,
चलती है सांवरिया,
दुनिया ये सारी तुमको दातारी,
कहती हैं सांवरिया,
सांवरिया कहती हैं सांवरिया।।

दर पे तुम्हारे आते है सारे,
दिल की बातें सुनाने,
कब किसको क्या तू दे देगा,
कोई नहीं ये जाने,
अदा यही प्यारी अच्छी तुम्हारी,
लगती हैं सांवरिया,
सांवरिया लगती हैं सांवरिया।।

जिसपे दया का हाथ हो तेरा,
रहती ना उसको फिकर है,
मस्त रहे वो मस्ती में तेरी,
ऐसा ये तेरा असर है,
उसपे कृपा की नज़र तुम्हारी,
रहती हैं सांवरिया,
सांवरिया रहती हैं सांवरिया।।

तेरे बिना ना मुश्किल चलना,
एक कदम मेरे श्याम,
तेरी रज़ा में राज़ी है कुंदन,
ज्योति संग मेरे श्याम,
तुझपे वारि उम्र ये सारी,
लिख दी है सांवरिया,
सांवरिया लिख दी है सांवरिया।।

अर्ज़ी हमारी मर्ज़ी तुम्हारी,
चलती है सांवरिया,
दुनिया ये सारी तुमको दातारी,
कहती हैं सांवरिया,
सांवरिया कहती हैं सांवरिया।।

अर्ज़ी हमारी मर्ज़ी तुम्हारी चलती है सांवरिया Video

अर्ज़ी हमारी मर्ज़ी तुम्हारी चलती है सांवरिया Video

Browse all bhajans by Jyoti Pal
See also  आ जाओ सांवरिया दिल ने पुकारा भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India