अर्पण तुझे मेरे जीवन के हर क्षण भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
अर्पण तुझे मेरे जीवन के हर क्षण भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

अर्पण तुझे मेरे जीवन के हर क्षण भजन लिरिक्स

Arpan Tujhe Mere Jivan Ke Har Kshan

अर्पण तुझे मेरे जीवन के हर क्षण भजन लिरिक्स (हिन्दी)

अर्पण तुझे मेरे,
जीवन के हर क्षण,
तुझे और क्या मैं,
समर्पण करूँ।।

मैं दास तेरा तू जगदीश्वर,
मैं तुच्छ तृण हूँ तू सर्वेश्वर,
तुझे भेंट क्या दूं,
समझ में न आये,
तुझे और क्या मैं,
समर्पन करूँ।।

मेरे मन के मंदिर में,
तुझे मैंने पाया,
हर स्वांस मैं बस,
तू ही समाया,
अनुपम अनोखा,
दिया रूप तूने,
कैसे तेरा,
अभिनंदन करूँ।।

प्रभु आपसे मुझको,
जो भी मिला है,
शिकवा शिकायत न,
कोई गिला है,
चढ़ा मैल पापों का,
राजेंद्र पर जो,
तपाकर उसे कैसे,
कुंदन करूँ।।

अर्पण तुझे मेरे,
जीवन के हर क्षण,
तुझे और क्या मैं,
समर्पण करूँ।।

गीतकार / गायक राजेंद्र प्रसाद सोनी।

अर्पण तुझे मेरे जीवन के हर क्षण भजन Video

अर्पण तुझे मेरे जीवन के हर क्षण भजन Video

Browse all bhajans by rajendra prasad soni
See also  हाजरी सरकार थे म्हारी मान ल्यो श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts