और बजा रे तेरी प्यारी सी मुरलिया भजन लिरिक्स

और बजा रे तेरी प्यारी सी मुरलिया,
तेरी मुरली ने कान्हा मेरी नींद उड़ाई,
जरा बाजण दे, बाजण दे,
प्रेम की प्यासी राधा मेरी ये मुरलिया,
तुझे जमुना पे बुलाए संग रास रचाए,
सुनके आ ये,
और बजा रें तेरी प्यारी सी मुरलिया।।



ऐ मोहन मुझे रोज सताए,
नटखट तेरी अदाएं,
मैं ना निकलूं घर से ओ कान्हा,
काहे शोर मचाए,
ओ राधा तेरे बिन ये कन्हैया,
कैसे मुरली बजाए,
तंग ना कर मोहे मोहन प्यारे,
तंग ना कर मोहे मोहन प्यारे,
ना आना तोरे संग हो,
तंग करने का तोसे नाता है गुजरिया,
तंग करने का तोसे नाता है गुजरिया,
तेरी मुरली ने कान्हा मेरी नींद उड़ाई,
जरा बाजण दे, बाजण दे,
प्रेम की प्यासी राधा मेरी ये मुरलिया,
तुझे जमुना पे बुलाए संग रास रचाए,
सुनके आ ये,
और बजा रें तेरी प्यारी सी मुरलिया।।



ओ मोहन मेरे घर पे आ जाओ,
माखन तोहे खिलाऊँ रे,
ओ राधा ना आऊं मैं घर पे,
मोहे चोर बताए रे,
मैया यशोदा को संग ले आना,
प्यार से माखन खिलाऊँ रे,
मैया यशोदा मोहे डांटे ये गुजरिया,
मैया यशोदा मोहे डांटे ये गुजरिया,
मोहन मत घबराओ मुरली लेके चले आओ,
कोई देखे तो देखन दे,
और बजा रें तेरी प्यारी सी मुरलिया।।



और बजा रे तेरी प्यारी सी मुरलिया,
तेरी मुरली ने कान्हा मेरी नींद उड़ाई,
जरा बाजण दे, बाजण दे,
प्रेम की प्यासी राधा मेरी ये मुरलिया,
तुझे जमुना पे बुलाए संग रास रचाए,
सुनके आ ये,
और बजा रें तेरी प्यारी सी मुरलिया।।

See also  नैन खोल के निहार,काहे, बेक़रार हे देख तेरा सामने , श्याम दरबार हे Lyrics Bhajans Bhakti Song

Browse Temples in India

Recent Posts