बाबा मुझे सपनो में खाटू में बुला लेना भजन लिरिक्स

बाबा मुझे सपनो में,
खाटू में बुला लेना,
देखेगी ना झूठी दुनिया,
सीने से लगा लेना,
बाबा मुझें सपनो में,
खाटू में बुला लेना।।



तुमसे है प्यार बाबा,
दुनिया ये सह ना पाए,
तेरे बिना दिल मेरा,
एक पल भी रह ना पाए,
श्याम सुधा रस का,
जाम पिला देना,
बाबा मुझें सपनो में,
खाटू में बुला लेना।।



कुछ पल बिताऊं बाबा,
नज़दीक बैठ जाऊं,
नज़रें निहारें तुमको,
मैं गीत गुनगुनाऊँ,
हाथ ज़रा अपना,
सर पे फिरा देना,
बाबा मुझें सपनो में,
खाटू में बुला लेना।।



ये सिलसिला सांवरिया,
यूँ ही बनाए रखना,
तुमसे मिलूं हमेशा,
टूटे ना मेरा सपना,
‘सोनी’ बस लिखता रहे,
प्यार लुटा देना,
बाबा मुझें सपनो में,
खाटू में बुला लेना।।



बाबा मुझे सपनो में,
खाटू में बुला लेना,
देखेगी ना झूठी दुनिया,
सीने से लगा लेना,
बाबा मुझें सपनो में,
खाटू में बुला लेना।।

Browse all bhajans by Akanksha Mittal
See also  साईं तुम्हारे साथ है | Lyrics, Video | Sai Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts