बाबा आज भी मेरे दिल में आप बिराज रहे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
बाबा आज भी मेरे दिल में आप बिराज रहे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

बाबा आज भी मेरे दिल में आप बिराज रहे लिरिक्स

Baba Aaj Bhi Mere Dil Me Aap Viraj Rahe

बाबा आज भी मेरे दिल में आप बिराज रहे लिरिक्स (हिन्दी)

बाबा आज भी मेरे दिल में,
आप बिराज रहे,
चंदा सूरज जैसे चमकते,
ऐसे राज रहे,
बाबा आज भी मेरे दिल मे,
आप बिराज रहे।।

ना ही सूरत ना कोई मूरत,
ना कोई दिल को रही ज़रूरत,
रग रग रास रहे,
बाबा आज भी मेरे दिल मे,
आप बिराज रहे।।

हर एक पल पल हर एक क्षण क्षण,
चरणों में तेरे रहता मेरा मन,
साँसों में साज रहे,
बाबा आज भी मेरे दिल मे,
आप बिराज रहे।।

हाथों में तेरे हाथ है मेरा,
अंग संग हर दम साथ है तेरा,
ये विश्वास रहे,
बाबा आज भी मेरे दिल मे,
आप बिराज रहे।।

रस का हो बादल या रस का पागल,
चरणों की तेरे गोपाली पायल,
तू सर का ताज रहे,
बाबा आज भी मेरे दिल मे,
आप बिराज रहे।।

बाबा आज भी मेरे दिल में,
आप बिराज रहे,
चंदा सूरज जैसे चमकते,
ऐसे राज रहे,
बाबा आज भी मेरे दिल मे,
आप बिराज रहे।।

बाबा आज भी मेरे दिल में आप बिराज रहे Video

बाबा आज भी मेरे दिल में आप बिराज रहे Video

Browse all bhajans by Raju Maharaj
See also  बाबा का जन्मदिन आया है खुशियों का संदेसा लाया है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts