बाबा अमरनाथ बर्फानी, योगिराज दया के दानी भूखे को है भोजन देते और प्यासे को पानी

बाबा अमरनाथ बर्फानी, योगिराज दया के दानी 
भूखे को है भोजन देते और प्यासे को पानी 
बाबा अमरनाथ की जय, बोलो शिव शंकर की जय 

भक्तो के मन बसने वाले ये तो सब के स्वामी है 
मन चाहा फल देने वाले शंभू अंतरयामी है 
महादेव के दर्शन कर के, संवर जाये जिंदगानी 

दया धरम के है यह दाता सारा ही संसार कहे 
जिधर दया की दृष्टि उधर कमी न कोई रहे 
हाथ है इसके लाज हमारी, यश लाभ और हानि 

प्रभु नाम के हीरे मोती हर पल सदा लुटाते हैं 
अपने संतो भक्तो के संकट यह आप मिटाते हैं

See also  म्हाने बहलावो ना श्याम बाता में श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts