ये बाबा की निशान यात्रा भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
ये बाबा की निशान यात्रा भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

ये बाबा की निशान यात्रा भजन लिरिक्स

Baba Ki Nishan Yatra Bhajan

ये बाबा की निशान यात्रा भजन लिरिक्स (हिन्दी)

ये बाबा की निशान यात्रा,
मेरे बाबा की निशान यात्रा,
भक्तो का करे बेडा पार,
यें बाबा की निशान यात्रा।।

एक हाथ में ध्वजा उठाओ,
दूजे में गुलाब ले आओ,
आओ भगतों सारे मिलकर,
बाबा का जयकारा लगाओ,
इत्र की कर दो बौछार,
यें बाबा की निशान यात्रा।।

भगतों ने भण्डारा लगाया,
कढी कचोरी रज-रज खाया,
कोई जिमाये दूध जलेबी,
कोई छप्पन भोग ले आया,
भरे रहे भण्डार,
यें बाबा की निशान यात्रा।।

रंग अबीर गुलाल उडाओ,
झूमों नाचो खुशिया मनाओं,
डीजे वाले भईया सुनलों,
डीजे का तुम बेस बढाओं,
बाबा है लखदातार,
यें बाबा की निशान यात्रा।।

शर्मा गुप्ता बंसल आये,
झा कन्हैया झूम के गाये,
मित्तल जी को देखो संग में,
भगतों की टोली ले आये,
छम-छम करें सब कमाल,
यें बाबा की निशान यात्रा।।

ये बाबा की निशान यात्रा,
मेरे बाबा की निशान यात्रा,
भक्तो का करे बेडा पार,
यें बाबा की निशान यात्रा।।

ये बाबा की निशान यात्रा भजन Video

ये बाबा की निशान यात्रा भजन Video

गायक कन्हैया झा।

Browse all bhajans by kanhaiya jha
See also  श्याम तेरी सोहनी बांसुरी मेरे मन को भाई है Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Browse Temples in India