बाबा महाकाल मेरे बाबा महाकाल है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
बाबा महाकाल मेरे बाबा महाकाल है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

बाबा महाकाल मेरे बाबा महाकाल है लिरिक्स

Baba Mahakal Mere Baba Mahakal Hai

बाबा महाकाल मेरे बाबा महाकाल है लिरिक्स (हिन्दी)

औघड़ दानी कहते उन्हें,
उज्जैन के वो राजा है,
भूत प्रेत क्या काल भी डरे,
ऐसी सरकार है,
बाबा महाकाल मेरे,
बाबा महाकाल है,
उज्जैन के महाकाल मेरे,
उज्जैन के महाकान है।।

तन पर भस्मी रमाए है,
और नाम गले में डाले है,
तन पर भस्मी रमाए है,
और नाम गले में डाले है,
नंदी की वो करे सवारी,
तन ओढ़े गाल है,
बाबा महाकाल मेरें,
उज्जैन के महाकाल है।।

चिंतामन चिंता को हरे,
हर काम सिद्ध माँ सिद्धि करे,
चिंतामन चिंता को हरे,
हर काम सिद्ध माँ सिद्धि करे,
अमंगल मंगल हो जाए,
बाबा महाकाल मेरें,
उज्जैन के महाकाल है।।

मेरे बाबा की क्या बात है,
ये सब भक्तो के साथ है,
मेरे बाबा की क्या बात है,
ये सब भक्तो के साथ है,
तेरी किरपा से शुभम है गाता,
सबका बेडा पार है,
बाबा महाकाल मेरें,
उज्जैन के महाकाल है।।

औघड़ दानी कहते उन्हें,
उज्जैन के वो राजा है,
भूत प्रेत क्या काल भी डरे,
ऐसी सरकार है,
बाबा महाकाल मेरे,
बाबा महाकाल है,
उज्जैन के महाकाल मेरे,
उज्जैन के महाकान है।।

बाबा महाकाल मेरे बाबा महाकाल है Video

बाबा महाकाल मेरे बाबा महाकाल है Video

गायक शुभम तारे।

Browse all bhajans by Shubham Tare
See also  कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India