बाबा तारेगा खाटू श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
बाबा तारेगा खाटू श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

बाबा तारेगा खाटू श्याम भजन लिरिक्स

Baba Tarega Khatu Shyam Bhajan

बाबा तारेगा खाटू श्याम भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: मैं ना भूलूंगा।

बाबा तारेगा,
बाबा तारेंगा,
जनम जनम के पाप से मुझको,
जनम जनम के पाप से मुझको,
श्याम उबारेगा,
बाबा तारेंगा,
बाबा तारेंगा।।

वो मेरे दुखडो को,
जान ही लेता है,
सहारा बनकर के,
सहारा देता है,
मुझ जैसे नालायक को,
मुझ जैसे नालायक को,
तू ही अपनाएगा,
जनम जनम के पाप से मुझको,
श्याम उबारेगा,
बाबा तारेंगा,
बाबा तारेंगा।।

समय पे अपनों को,
बदलते देखा है,
हाथ से रिश्तों को,
फिसलते देखा है,
बनकर साथी तू ही हरदम,
बनकर साथी तू ही हरदम,
साथ निभाएगा,
जनम जनम के पाप से मुझको,
श्याम उबारेगा,
बाबा तारेंगा,
बाबा तारेंगा।।

बाबा हर ग्यारस को,
खाटू बुलाएगा,
हारने वालों का,
ये साथ निभाएगा,
भजनों की गंगा से तुझको,
भजनों की गंगा से तुझको,
ललित रिझाएगा,
जनम जनम के पाप से मुझको,
श्याम उबारेगा,
बाबा तारेंगा,
बाबा तारेंगा।।

बाबा तारेगा,
बाबा तारेंगा,
जनम जनम के पाप से मुझको,
जनम जनम के पाप से मुझको,
श्याम उबारेगा,
बाबा तारेंगा,
बाबा तारेंगा।।

बाबा तारेगा खाटू श्याम भजन Video

बाबा तारेगा खाटू श्याम भजन Video

Browse all bhajans by Lalit Mali
See also  Hari Naam Ka Jaap By Anup Jalota Full Audio Songs Juke Box I Hari Naam Ka Jaap

Browse Temples in India