बाबा तेरे प्रेमियों ने चिट्ठी भेजी है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
बाबा तेरे प्रेमियों ने चिट्ठी भेजी है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

बाबा तेरे प्रेमियों ने चिट्ठी भेजी है लिरिक्स

Baba Tere Premiyon Ne Chitthi Bheji Hai

बाबा तेरे प्रेमियों ने चिट्ठी भेजी है लिरिक्स (हिन्दी)

बाबा तेरे प्रेमियों ने,
चिट्ठी भेजी है,
और चिट्ठी में पूछा है तेरी,
तबीयत कैसी है।।

खूब दिया दातार तुमने,
भरें हुए भंडार है,
जो भी तेरे खाटू आता,
देता लखदातार है,
दे दे कर ना हाथ थके,
सरकार ऐसी है,
और चिट्ठी में पूछा है तेरी,
तबीयत कैसी है।।

सुबह से लेकर शाम तलक तक,
काम घना करवाते है,
रात में भी कोई पुकारें,
बाबा दौड़े आते है,
दौड़ दौड़ ना पाव थके,
सरकार ऐसी है,
और चिट्ठी में पूछा है तेरी,
तबीयत कैसी है।।

दुखड़ा लेकर रोते रहते,
कीर्तन में तेरे बेठे है,
मोरछड़ी और लीलो ही,
खूब सहारो देते है,
भरत कहें ओ बाबा जी,
ये दुनिया कैसी है,
और चिट्ठी में पूछा है तेरी,
तबीयत कैसी है।।

बाबा तेरे प्रेमियों ने,
चिट्ठी भेजी है,
और चिट्ठी में पूछा है तेरी,
तबीयत कैसी है।।

बाबा तेरे प्रेमियों ने चिट्ठी भेजी है Video

बाबा तेरे प्रेमियों ने चिट्ठी भेजी है Video

Browse all bhajans by Bharat Kumar Sharma
See also  बन बेठा बंजारा तेरे प्यार में | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts