बाबा ये खाटू वाला भक्तो का है रखवाला Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
बाबा ये खाटू वाला भक्तो का है रखवाला Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

बाबा ये खाटू वाला भक्तो का है रखवाला लिरिक्स

Baba Ye Khatu Wala Bhakto Ka Hai Rakhwala

बाबा ये खाटू वाला भक्तो का है रखवाला लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: कजरा मोहब्बत वाला।

बाबा ये खाटू वाला,
भक्तो का है रखवाला,
भक्तो का करते बेड़ा पार,
बाबा है लखदातार,
हमको तुम खाटू बुलालो,
अपनी सेवा में लगालो,
अपना बनालो सरकार,
बाबा है लखदातार।।

हारे हुए है बाबा,
तुम अपना साथ दे दो,
अपने भक्तो को बाबा,
तुम आशीर्वाद दे दो,
तुम आशीर्वाद दे दो,
हमको बस इतना कहना,
चरणों में तेरे रहना,
हम तो है तेरे कर्जदार,
बाबा है लखदातार।।

चेतक ना ऑडी मांगू,
बस तेरा प्यार मांगू,
बाबा तेरी किरपा का,
मैं तो उपहार मांगू,
किस्मत बनाने वाले,
खुशियां लुटाने वाले,
श्याम इतिशा ने लिया मान,
बाबा है लखदातार।।

बाबा ये खाटू वाला,
भक्तो का है रखवाला,
भक्तो का करते बेड़ा पार,
बाबा है लखदातार,
हमको तुम खाटू बुलालो,
अपनी सेवा में लगालो,
अपना बनालो सरकार,
बाबा है लखदातार।।

बाबा ये खाटू वाला भक्तो का है रखवाला Video

बाबा ये खाटू वाला भक्तो का है रखवाला Video

Browse all bhajans by Mitali Arora
See also  श्याम तेरे पागल Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts