बादशाह हो गए देखते देखते भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
बादशाह हो गए देखते देखते भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

बादशाह हो गए देखते देखते भजन लिरिक्स

Badshah Ho Gaye Dekhte Dekhte

बादशाह हो गए देखते देखते भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज : हाल क्या है दिलों का।

बादशाह हो गए देखते देखते,

तेरी रहमत से प्रेमी तेरे सांवरे,
क्या से क्या हो गए देखते देखते,
कल तलक जिनकी कोई भी हस्ती न थी,
बादशाह हो गए देखते देखते।।

जिनकी गिनती जहां के फकीरो में थी,
कोई खुशियां ना जिनकी लकीरों में थी,
जो ना सोचा कभी था वही हो गया,
रंक राजा हुए देखते देखते,
कल तलक जिनकी कोई भी हस्ती न थी,
बादशाह हों गए देखते देखते।।

आ गया चलके जो खाटू के गांव में,
श्याम रखता उन्हें नज़रो की छांव में,
श्याम किरपा से खुशियो के दीपक जले,
सारे गम सो गए देखते देखते,
कल तलक जिनकी कोई भी हस्ती न थी,
बादशाह हों गए देखते देखते।।

खाटू नगरी में चलती है ऐसी हवा,
जिससे गम के मरीज़ों की होती दवा,
भक्त द्वारे पे आया है जो हार के,
श्याम उनके हुए देखते देखते,
कल तलक जिनकी कोई भी हस्ती न थी,
बादशाह हों गए देखते देखते।।

तेरी रहमत से प्रेमी तेरे सांवरे,
क्या से क्या हो गए देखते देखते,
कल तलक जिनकी कोई भी हस्ती न थी,
बादशाह हों गए देखते देखते।।

बादशाह हो गए देखते देखते भजन Video

बादशाह हो गए देखते देखते भजन Video

Browse all bhajans by Mukesh Bagda
See also  भगवान हमारे कीर्तन में जरा आकर दर्श दिखा जाना Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts