बहाना जो मिले तुझको प्रभु को याद कर लेना बसा कर अपने ह्रदय में, यह दिल आबाद कर लेना

बहाना जो मिले तुझको प्रभु को याद कर लेना।
बसा कर अपने ह्रदय में, यह दिल आबाद कर लेना॥

ख़ुशी हो या बहारे हों, उसी का शुक्रिया करना।
अगर गम की घटा छाए, तो फिर फ़रियाद कर लेना॥

ख्यालों में बसा लेना, ख्वाबो में सजा लेना।
प्रभु बिन चैन ना आवे, तो दिल बेताब कर लेना॥

भले अमृत की बेला हो, या हो सोने की तयारी।
सलोनी सावरी सूरत को नैनो में बसा लेना ॥

सुरीली सरगमे छेड़ो, प्रभु के गीत गा गा कर।

See also  बाबा इस दास पे भी ध्यान होना चाहिए | Lyrics, Video | Sai Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts