बही कैसे गंगा लहर धीरे धीरे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
बही कैसे गंगा लहर धीरे धीरे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

बही कैसे गंगा लहर धीरे धीरे भजन लिरिक्स

Bahi Kaise Ganga Lahar Dhire Dhire

बही कैसे गंगा लहर धीरे धीरे भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: चली जा रही है उमर धीरे।

बही कैसे गंगा लहर धीरे धीरे,
बहीं कैसे गंगा लहर धीरे धीरे।।

हरिद्वार में कैसी शोभा सी माता,
हरिद्वार में कैसी शोभा सी माता,
पहाड़ों से आई उतर धीरे धीरे,
पहाड़ों से आई उतर धीरे धीरे,
बहीं कैसे गंगा लहर धीरे धीरे।।

बड़े भाग उनके जो तेरे किनारे,
बड़े भाग उनके जो तेरे किनारे,
बसाए गए है शहर धीरे धीरे,
बसाए गए है शहर धीरे धीरे,
बहीं कैसे गंगा लहर धीरे धीरे।।

अनेकों की बिगड़ी माँ तूने बनाई,
अनेकों की बिगड़ी माँ तूने बनाई,
मेरी भी ले लो खबर धीरे धीरे,
मेरी भी ले लो खबर धीरे धीरे,
बहीं कैसे गंगा लहर धीरे धीरे।।


बही कैसे गंगा लहर धीरे धीरे,
बहीं कैसे गंगा लहर धीरे धीरे।।

बही कैसे गंगा लहर धीरे धीरे भजन Video

बही कैसे गंगा लहर धीरे धीरे भजन Video

Browse all bhajans by anuja bharti
See also  जन्मो जनम मिले मुझे बाबोसा तेरा प्यार भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts