बैठ नजदीक तू बाईसा के फिर ये आभास होने लगेगा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
बैठ नजदीक तू बाईसा के फिर ये आभास होने लगेगा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

बैठ नजदीक तू बाईसा के फिर ये आभास होने लगेगा लिरिक्स

Baith Nazdik Tu Baisa Ke Fir Ye Aabhas Hone Lagega

बैठ नजदीक तू बाईसा के फिर ये आभास होने लगेगा लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: इतनी शक्ति हमे देना।

बैठ नजदीक तू बाईसा के,
फिर ये आभास होने लगेगा,
बाईसा में दिखेंगे बाबोसा,
तुझको विश्वास होने लगेगा,
बैठ नजदीक तु बाईसा के,
फिर ये आभास होने लगेगा।।

बाईसा को मिली ऐसी शक्ति,
वो शक्ति है स्वयं बाबोसा,
बनके शक्ति स्वरूपा जो जग में,
करती कल्याण सबका बाईसा,
बाबोसा का है पर्चा निराला,
तुझको एहसास होने लगेगा,
बाईसा रूप में स्वयं बाबोसा,
तुझको विश्वास होने लगेगा,
बैठ नजदीक तु बाईसा के,
फिर ये आभास होने लगेगा।।

भक्तो की उलझन को बाईसा,
एक पल में ही सुलझा रही है,
नाम लेकर बाबोसा का पल में,
सबके संकट मिटा वो रही है,
हमको रस्ता दिखा रही है,
अपना प्यार लुटाये बाईसा,
जब निराश तू उदास होने लगेगा,
बाईसा के दिल मे बाबोसा,
तुझको विश्वास होने लगेगा,
बैठ नजदीक तु बाईसा के,
फिर ये आभास होने लगेगा।।

भक्ति करते जो बाबोसा से,
रखती बाईसा उनकी खबर है,
साया बनके वो चलती हमेशा,
अपने भक्तो की उंगली पकड़के,
भक्ति कर तू बाबोसा की दिलबर
वो तेरे साथ होने लगेगा,
बाईसा मे दिखेंगे बाबोसा,
तुझको विश्वास होने लगेगा,
बैठ नजदीक तु बाईसा के,
फिर ये आभास होने लगेगा।।

बैठ नजदीक तू बाईसा के,
फिर ये आभास होने लगेगा,
बाईसा में दिखेंगे बाबोसा,
तुझको विश्वास होने लगेगा,
बैठ नजदीक तु बाईसा के,
फिर ये आभास होने लगेगा।।

See also  गुरुवर मुझको दो ये वरदान, रहे लब पे सदा तेरा नाम, तेरी सेवा हो कर्म मेरा, तेरे चरणों मे हो सारे धाम भजन लिरिक्स

बैठ नजदीक तू बाईसा के फिर ये आभास होने लगेगा Video

बैठ नजदीक तू बाईसा के फिर ये आभास होने लगेगा Video

Browse all bhajans by Sujata Trivedi

Browse Temples in India

Recent Posts