बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है भजन लिरिक्स Lyrics

Bajarang Bali Baba Teri Mahima Gaate Hai Lyrics

बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है भजन लिरिक्स Lyrics in Hindi

बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है,
नही संग कुछ लाये है, एक भजन सुनाते है,
सालासर के बाबा तेरी महिमा गाते है।।

तुझे समझ के बल वीरा एक विनती सुनते है,
तेरे दर पे आकर हम तेरे गुणगान गाते है,
सुनकर बैठे रहते पर हम तड़पाते है,
सालासर के बाबा तेरी महिमा गाते है।।

अभिमानी रावण की लंका को जलाये तुम,
सीता की खबर लाये लक्ष्मण को बचाये तुम,
सीता की खबर लाये राम के भक्त कहाये तुम,
सालासर के बाबा तेरी महिमा गाते है।।

क्यों भूल गए बजरंग एक तेरा सहारा है,
जीवन की नैया का नहीं और किनारा है,
बिगड़ी को बना बाबा तेरी रात जगाते है,
मेहंदीपुर के बाबा तेरी महिमा गाते है।।

बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है,
नही संग कुछ लाये है, एक भजन सुनाते है
सालासर के बाबा तेरी महिमा गाते है।।

Download PDF (बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है भजन लिरिक्स )

बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है भजन लिरिक्स

Download PDF: बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है भजन लिरिक्स Lyrics

See also  तेरी जय हो गौरी लाल गणेश जी भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है भजन लिरिक्स Lyrics Transliteration (English)

बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है भजन लिरिक्स Video

बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है भजन लिरिक्स Video

https://www.youtube.com/watch?v=5BW3YoYJjnw

Browse Temples in India

Recent Posts